जिला चिकित्सालय में 27 और स्टाफ नर्स पदस्थ होंगी – केदार नाथ शुक्ल

जिला चिकित्सालय में 27 और स्टाफ नर्स पदस्थ होंगी – केदार नाथ शुक्ल

सीधी (विजय सिंह) — अव्यवस्थाओं से जूझ रहे जिला चिकित्सालय सीधी में 27 और नर्सो की पदस्थापना की जावेगी। सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल ने बताया कि जिला चिकित्सालय में डाक्टरों एवं स्टाफ नर्सों की कमी का मुद्दा माननीय मुख्य मंत्री जी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा के समक्ष उठाया गया था। तद्नुसार स्वास्थ्य मंत्री जी ने 27 स्टाफ नर्सों के पदों को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

जिला चिकित्सालय सीधी में 54 चिकित्सक व 100 स्टाफ नर्स के पद स्वीकृत हैं। उसके एवज में  भी 22 चिकित्सक व 60 स्टाफ नर्स कार्यरत् हैं। चिकित्सकों की कमी से तो पूरा प्रदेश ही प्रभावित हो रहा है, इसकी पूर्ति के लिये प्रदेश में नये मेडिकल कालेज खोले जा रहे हैं।

मुख्य मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही जिले में और चिकित्सकों की सेवायें उपलब्ध कराई जावेंगी। फिलहाल जिला चिकित्सालय में 27 और स्टाफ नर्सों की पदस्थापना से वार्ड में भर्ती मरीजों को और बेहतर ढंग से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

विदित हो कि विधायक केदार नाथ शुक्ल के प्रयासों से जिला चिकित्सालय में अत्याधुनिक हीमो डायलिसिस मशीन की दो यूनिट स्थपित हो चुकी हैं। शुरूआती दौर में कुछ तकनीकी दिक्कतों के बाद भी किडनी के रोग से पीड़ित मरीजों की डायलिसिस की जा रही है, उन्हें अब डायलिसिस कराने रीवा, सतना,बनारस, जबलपुर नहीं जाना पड़ रहा है।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply