- July 25, 2015
जिला कलक्टर -पुलिस अधीक्षक सम्मेलन : चूरू एवं झुंझुनूं जिलों का विकास मास्टर प्लान
जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में चूरू एवं झुंझुनूं जिलों की समीक्षा बैठक में जनसमुदाय को सभी मूलभूत सुविधाएं एवं बजट घोषणा में उल्लेखित कार्याें का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में इन जिलों के विधायकगण, कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया।
चिकित्सा मंत्री ने जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों के राज्यस्तरीय सम्मेलन के तहत् चूरू एवं झुंझुनूं जिलों में क्रियान्वित पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी, मननरेगा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, महिला बाल विकास एवं ग्रामीण विकास इत्यादि द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभावी प्रशासन के साथ ही सशक्त मास्टर प्लान बनाकर सम्पूर्ण विकास की सुनिश्चितता करने के निर्देश दिये। उन्होंने झुन्झुनू में ‘श्रीयोजना’ के मास्टर प्लान तैयार करने एवं 5 हजार तक की आबादी वाले सभी गांवों को इसमें शामिल करने एवं बजट घोषणा के अनुसार नये खोले जाने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं इन जिलों में स्किल डपलपमेेंट् के केन्द्रों की समीक्षा करके नये केन्द्रों के प्रस्ताव यथाशीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये।
श्री राठौड़ ने पुलिस विभाग से जुड़े लम्बित मामलों के यथाशीघ्र निस्तारण कराने, पुलिस चौकियों एवं थानों का समय-समय पर निरीक्षण करने के साथ-साथ पुलिस जवानों के रिक्त चल रहे पदों की सूचना तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनसमुदाय में पुलिस के प्रति जुड़ाव की भावना विकसित करने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा आमजन के साथ मधुर व्यवहार करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने शेखावटी क्षेत्र में बढ़ते पशु व अनाज चोरी के मामलों के नियंत्रण हेतु मुख्य हाई-वे मार्गाें पर रात्रि पुलिस गश्त बढ़ाने एवं व्यापार मंडल से चर्चा कर सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा इनकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने झुुंझुनूं जिले के खेतड़ी क्षेत्र में अवैध खनन की त्वरित रोकथाम के लिए आई.जी.पुलिस जयपुर रैंज के स्तर से कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि चूरू एवं झुंझुनूं जिलों में जिला प्रशासन एवं समाजसेवी दानदाताओं का सहयोग लेकर सभी राजकीय स्कूलों में पानी, बिजली, शौचालयों इत्यादि की व्यवस्थाएं आगामी तीन महीनों में अभियान चलाकर पूरी की जायेंगी। अभियान में विद्यालयों क्षेत्र में गंदे पानी के निकास प्रबंधन, साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण कार्य कराये जायेंगे। उन्होंने विद्यालयों में विषय शिक्षकों एवं उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों की जानकारी एकत्रित कर यथाशीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये।
श्री राठौड़ ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्या का हल निकालने, ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर रीडऱों द्वारा नियमित बिजली की रीडिंग लेने, कटौती समय निर्धारित करने एवं झूलते तारों को खींचवाने एवं विद्युत पोल यथाशीघ्र सीधे करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विद्युत ट्रांसफार्मर्स कम से कम 8 फीट की ऊंचाई पर स्थापित कराने एवं उनके चारो ओर सुरक्षा वाउंड्री के निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।
चिकित्सा मंत्री ने नरेगा योजना में 100 दिनों के भुगतान नरेगा कार्मिकों को जारी करने, संबंधित फार्म भरवाने, नरेगा के अंतर्गत निर्माणधीन सड़कों की चौड़ाई 3.75 मीटर करने के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना एवं इन्दिरा आवास योजना के तहत् आवंटित मकानों की बकाया किश्तें जारी कर जरूरतमंद परिवारों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
श्री राठौड़ ने चूरू जिले के सुजानगढ़ एवं तारानगर क्षेत्रों में बरसाती पानी के इकट्ठा होने की समस्या का अनुभवी अभियंताओं की सलाहनुसार हल निकालने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कब्रिस्तानों का सर्वेक्षण कराकर वहां तारबंधी व चारदीवारी का निर्माण करवाने के साथ ही गौरव पथ निर्माण के तहत् सड़क निर्माण कार्य में नियमानुसार निर्माण सुनिश्चित कर इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने झुंझुनूं जिले के पीडब्ल्यूडी अधीशाषी अभियंता को निर्मित व निर्माणधीन ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता की जांच करके आगामी 15 दिन में जिला कलक्टर को रिपोर्ट देने के निर्देश दिये।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि चूरू जिले में पुरातत्व स्थलों एवं ऐतिहासिक प्राचीन हवेलियों के संरक्षण के लिए मास्टर हैरिटेज प्लान तैयार करने एवं जिले में प्रबुद्घ व्यक्तियों के नाम से निर्मित मुख्य मार्गाें के दुरूस्तीकरण के लिए संबंधित दानदाताओं का सहयोग लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता मिशन के तहत् संचालित कार्याें की विस्तार से समीक्षा की एवं दोनों जिलों में विशेष अभियान आयोजित करके समस्त राजकीय संस्थानों स्कूलों, अस्पतालों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही पंखे, हैंडपम्प, पानी कनेक्शन, शौचालय निर्माण इत्यादि कार्याें को पूरा करने के निर्देश दिये।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जनसमुदाय को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी, प्रचार-प्रसार अधिकारियों एवं राजकीय व गैर-सरकारी कार्मिकों के सहयोग से व्यापक जनचेतना विकसित करने की जायेगी।
बैठक में चूरू जिले के सादुलपुर विधायक श्री मनोज कुमार, तारानगर विधायक श्री जयनारायण पूनिया, सूजानगढ़ विधायक श्री खेमाराम मेघवाल, जिलाध्यक्ष श्री गौरी शंकर, जिला कलक्टर श्रीमती अर्चना सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री बारहट राहुल मनहरदन ने भाग लिया। झुंझुंनू जिले की समीक्षा बैठक में उदयपुरवाटी विधायक श्री शुभकरण चौधरी, पिलानी विधायक श्री सुन्दर लाल, विधायक मंडावा श्री नरेन्द्र कुमार, जिलाध्यक्ष श्री राजबीर सिंह चौधरी, प्रभारी सचिव श्री ललित मेहरा, आई.जी.पुलिस जयपुर रैंज श्री डी.सी.जैन, जिला कलक्टर श्री सलविंदर सिंह सोहता, पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी.आर.मीणा मौजूद थे।
—-