• July 25, 2015

जिला कलक्टर -पुलिस अधीक्षक सम्मेलन : आम आदमी को लाभ पहुचाएं – नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री

जिला कलक्टर -पुलिस अधीक्षक सम्मेलन :  आम आदमी को लाभ पहुचाएं – नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री

जयपुर – नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि टोंक जिले में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से क्रियांवित कर आम आदमी को अधिकाधिक लाभ पहुचाने की दृष्टि से कार्य किया जा रहा है।
श्री शेखावत शुक्रवार को यहां स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सम्मेलन के तहत टोंक जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि टोंक जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये है कि विद्युतीकरण की दिशा में फीडर विकास कार्यक्रम की प्रभावी समीक्षा कर इसकी प्रगति से अवगत करवाये। जिले में अवैध खनन रोकने के लिये परिवहन विभाग एवं जिला पुलिस के सहयोग से प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि निर्धारित भार क्षमता से अधिक भार ढोने वाले वाहनो के विरूद्घ भी कार्यवाही की जाये।
श्री शेखावत ने कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छ भारत मिशन की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाये तथा जिला प्रशासन इसके लक्ष्य निर्धारित समय पर पूरे करें। इस कार्य में जिले के विधायकों, जिला प्रमुख, पार्षदों सहित ग्रामीण क्षेत्र में वार्ड पंच तक इस कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध करावाये ताकि वे अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक इसकी जानकारी पहुचाएं जिससे शौचालय विहीन परिवार अपने घरों में शौचालय निर्माण करवाने के लिए प्रेरित हो सके।
नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि स्वच्छता और साफ सफाई से दृष्टि से घर-घर से कचरा संकलन तथा कचरा निस्तारण की दिशा में राज्य सरकार पूरी तरह गम्भीर है तथा इसके लिए कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने राजस्व लोक अदालत के तहत टोंक जिले द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने के लिये जिला कलेक्टर सहित जिला प्रशासन को बधाई दी।
श्री शेखावत ने बैठक में जिले में विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, भामाशाह योजना, सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं के नामांकन, सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन वितरण सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं तथा जनहित से जुडे कार्यक्रमों की प्रगति का जायजा भी लिया।
बैठक में टोंक जिले के विधायक सर्वश्री कन्हैया लाल (मालपुरा), हीरालाल (निवाई), अजीत सिंह मेहता (टोंक), राजेन्द्र गुर्जर (उनियारा) एवं जिला प्रमुख श्री सत्यनाराण ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यो की क्रियांविति, समस्याओं तथा विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की जानकारी दी।
जिला कलेक्टर टोंक डॉ. रेखा गुप्ता ने फीडर सुधार कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, नरेगा, इन्दिरा आवास योजना, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल सहित आदर्श स्कूल, आंगन बाडी, गोरव पथ निर्माण, पेंशन एवं छात्रवृति वितरण सहित टोंक जिले में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप की जा रही कार्यवाही तथा आमजन को राहत पहुचाने केे लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत टोंक जिले ने राज्य में अग्रणीय भूमिका निभाई है। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार ने बताया कि कानूून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है तथा सभी के साथ समन्वय से कार्य किया जा रहा है।
बैठक में टोंक जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती गायत्री राठौड, सम्भागीय आयुक्त श्री धर्मेन्द्र भटनागर, आईजी अजमेर रेंज श्रीमती मालिनी अग्रवाल, स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक श्री पुरूषोत्तम बियाणी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply