- July 25, 2015
जिला कलक्टर-पुलिस अधीक्षक सम्मेलन: टेल तक समुचित मात्रा में पानी मिले -राजस्व राज्य मंत्री
जयपुर – राजस्व राज्य मंत्री एवं जैसलमेर जिले के प्रभारी श्री अमराराम चौधरी ने कहा कि नहरी क्षेत्रों में टेल तक काश्तकारों को समुचित मात्रा में पानी मिले इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उचित समाधान निकाला जाये।
श्री चौधरी शुक्रवार को यहां हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशिक्षण संस्थान में जिला कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक सम्मेलन के तीसरे दिन जैसलमेर जिले की जिला स्तरीय बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने जिला कलक्टर को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत अभियान क तहत जिले में शौचालय निर्माण में शतप्रतिशत उपलब्धी सुनिश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय मरू उद्यान एरिया में इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में गैर खातेदार कृषकों को खातेदार अधिकार देने के कार्यों को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में कौनसे गांव शामिल होंगे व कौनसे बाहर होंगे, यह कार्य 15 अगस्त तक सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होंने बताया कि जैसलमेर में खाद बीज का रेंक पाईन्ट स्वीकृत है हम इसे चालू कराने के लिए विशेष प्रयास करने होंगेे। उन्होंने कहा कि नहरी क्षेत्र में डिग्गी निर्माण के लिए विधायकों से वार्ता कर इसे शीघ्र ही अन्तिम रूप दिया जाये।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में राशन कार्डों का दुरस्तीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1974 से बारानी भूमि का आवंटन नहीं हुआ है। इस पर राजस्व राज्य मंत्री ने निर्देश दिये कि उपनिवेशन क्षेत्र में विशेष आवंटन के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाये। उन्होंने बताया कि उपनिवेशन क्षेत्र में भूमि आवंटन का रेशो पहले 70 : 30 था जो बाद में बढ़कर 50 : 50 कर दिया गया था। श्री चौधरी ने जिला कलेक्टर से कहा कि विधायकों की सहमति से इसके नवीन प्रस्ताव बनाये।
इस अवसर पर नहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को दुरस्त करने तथा जैसलमेर के 197 गांवों एवं बाड़मेर जिले के 171 गांवों के लिए स्वीकृत वृहद परियोजना के कार्य को शीध्र कराने के लिए एक प्रभावी नोट तैयार करने का निर्णय लिया गया। जैसलमेर के विधायकगण श्री छोटू सिंह एवं श्री शैतान सिंह ने समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र की स्थाई केन्द्र की मांग करने पर राजस्व राज्य मंत्री ने इसे सरकार तक पहुुंचाने का आश्वासन दिया। बैठक में आई.जी.एन.पी. की 263 किलो मीटर लम्बी सड़कों का नवीनीकरण कार्य करने पर भी चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर ने जिले के विकास के सन्दर्भ में चयनित प्राथमिकताओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मोहनगढ़ में एवं सांगड (फतेहगढ़) में 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन की स्थापना होनी चाहिए। इसी प्रकार मोहनगढ़ के फलाना में 132 केवी ग्रिड सब स्टशन की स्थापना की बात कही गयी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में ए.एन.एम. की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं पीएमओ के रिक्त पद को भरने की मांग की गई। इसी प्रकार बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़कों, नगरपरिषद के महाराणा प्रताप मैदान में बहुमंजिले पार्किंग बनाने सहित पेयजल सभी आवश्यक परियोजनाओं के प्रस्ताव बनाने की बात कही गयी।
बैठक में जोधपुर के संभागीय आयुक्त श्री रतन लाहोटी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश प्रसाद एवं उप निवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री लोकनाथ सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।