• December 29, 2017

जिलाधिकाारियों की बैठक—योजनाओं व कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता के साथ करे

जिलाधिकाारियों की बैठक—योजनाओं व कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता के साथ करे

जयपुर——— विभागीय अधिकारियों को चाहिए कि वे पूर्ण समन्वय स्थापित करते हुए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही लोकहितकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता के साथ करे व इसकी सतत मॉनिटरिंग करें ताकि सरकार की मंशाओं के अनुरूप पात्र लोगों को इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त हो सके।
1
यह उद्गार शुक्रवार को बांसवाड़ा के सर्किट हाउस में जिले की यात्रा पर पहुंचे राज्यमंत्री समूह द्वारा ली गई जिलाधिकारियों की बैठक में व्यक्त किए गए।

राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री श्री धनसिंह रावत पीएचईडी राज्यमंत्री एवं बासवाड़ा जिले के प्रभारी श्री सुशील कटारा संसदीय सचिव श्री ओमप्रकाश हुड़ला व भीमाभाई डामोर के साथ पूर्व मंत्री व गढ़ी विधायक श्री जीतमल खांट के आतिथ्य में आयोजित इस बैठक के आरंभ में जिला कलक्टर श्री भगवतीप्रसाद और जिला पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम रावत ने स्वागत किया और जिले का वैकासिक परिदृश्य प्रस्तुत किया।

समीक्षा बैठक में जिले में राज्य सरकार द्वारा नवस्वीकृत पेयजल योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए इनका जल्द से जल्द शुभारंभ करने और नवीन बजट घोषणाओं का सफल क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इस दौरान रमसा के तहत होने वाले निर्माण, लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़कों के सुदृढ़ीकरण के प्रस्तावों पर कार्यवाही, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत बिजली विहीन परिवारों को बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन, चिकित्सा विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती व चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, माही नहरों के जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति सहित अन्य कई विषयों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर बैठक में जिले के बड़े तालाबों के जीर्णोद्धार कराने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिऎ।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply