- December 5, 2015
जापान: एसएमबीसी. निक्को समूह मेगा फूड पार्क में निवेश
निवेशकों से मुलाकात के नियमित क्रम में आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से जापान के एसएमबीसी. निक्को समूह के मेनेजिंग डायरेक्टर ( केपिटल मार्केट) श्री सिगेया कोबास्याशी, मेनेजिंग डायरेक्टर (ग्लोबल बिजनेस) श्री अखिरो तोयामा और रुचि सोया समूह के श्री कैलाश सहारा ने मुलाकात की। एसएमबीसी. निक्को समूह द्वारा प्रदेश में मेगा फूड पार्क में निवेश का प्रस्ताव दिया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश निवेश के लिये आदर्श प्रदेश है। मध्यप्रदेश देश में तेजी से विकसित हो रहा प्रदेश है। हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश की विकास दर 16.8 प्रतिशत है। प्रदेश में निवेश मित्र नीति लागू है। खाद्य प्र-संस्करण राज्य सरकार की प्राथमिकता वाला क्षेत्र है।
एसएमबीसी निक्को सिक्योरिटीज जापान की एक बड़ी बैंकिंग फर्म है। फर्म ने प्रदेश में रुचि समूह द्वारा देवास में स्थापित किये जा रहे केन्द्र सरकार से स्वीकृत मेगा फूड पार्क एवं अन्य उद्योग में निवेश हेतु रुचि प्रदर्शित की है। रुचि समूह सोया प्रोडक्ट्स, स्टील प्रोडक्ट्स, पॉवर जनरेशन, डेरी, सीमेंट, सूचना-प्रौद्योगिकी तथा अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में कार्यरत है।