- January 15, 2018
जात-पात की राजनीति का अंत —विधायक नरेश कौशिक
बहादुरगढ़—- शहर के एमआईई क्षेत्र में सोमवार को मिनी ट्रक यूनियन की ओर से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विधायक नरेश कौशिक बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
विधायक कौशिक ने धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचकर पूजा अर्चना की और उपस्थित श्रद्धालुओं को आपसी सौहार्द के साथ इस प्रकार के आयोजन में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।
विधायक नरेश कौशिक का कार्यक्रम में पहुंचने पर यूनियन के पदाधिकारी काला प्रधान, आनंद व सतीश ने संयुक्त रूप से मान-सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। विधायक कौशिक ने कहा कि धार्मिक आयोजन हमें समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी शुभ अवसर का आगाज पूजा अर्चना के साथ किया जाता है ताकि प्रभु की इच्छानुसार सभी कार्य बेहतर ढंग से हों।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में यूनियन की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम आपसी सामाजिक भाईचारे की मिसाल है। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि बहादुरगढ़ हलके में हर वर्ग के उत्थान की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सकें। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में भाई भतीजावाद, क्षेत्रवाद, जात-पात की राजनीति करते हुए लोगों को गुमराह करने वाले लोगों का युग पूरी तरह से समाप्त हो गया है और अब आमजन भी पूरी तरह से जागरूक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि विकासात्मक मुद्दों के बल पर ही भाजपा आगे बढ़ रही है ताकि अधिक से अधिक जनभावनाओं के अनुरूप कार्य हो सकें। कार्यक्रम में यूनियन के पदाधिकारियों ने विधायक कौशिक द्वारा हलके के विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों की जमकर सराहना की। विधायक ने धार्मिक कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर प्रसाद भी ग्रहण किया।
इस मौके पर पार्षद अलबेल पहलवान, कैप्टन बलवान खत्री, महाबीर दलाल, सतबीर कादियान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।