- August 26, 2018
जाति और धर्म से परे उठकर युवा सकारात्मक सोच से नया राजस्थान बनाए – अध्यक्ष, राज्य वित्त आयोग
जोधपुर —राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष डॉ. ज्योति किरण ने जोधपुर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों को संबोधित किया और युवा विकास प्रेरक सुराज बस के माध्यम से मुख्यमंत्री का युवाओं के नाम संदेश दिया ।
उन्होंने बताया कि युवा विकास प्रेरक सुराज बस के माध्यम से राज्यभर के युवाओं के नवाचारों को गवर्नेंस में समाहित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि युवा जाति और धर्म के आधार पर ना बटकर, देश के विकास के लिए सकारात्मक रूप से अपना योगदान दें।
सुराज बस का पहला कार्यक्रम ऎश्वर्या कॉलेज में हुआ जहां युवाओं ने अपने नवाचारों से सुराज बस के टिकट जीते । दूसरा कार्यक्रम लाचू मेमोरियल कॉलेज में हुआ जहां डॉ. ज्योति किरण ने महिलाओं की सुरक्षा जैसे गंभीर विषयों के बारे में बात की । एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें संस्कारों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।
उसके पश्चात JIET कॉलेज में सुराज बस का कार्यक्रम हुआ जहां जोधपुर के महापौर श्री घनश्याम ओझा, विधायक श्री कैलाश भंसाली एवं कॉलेज प्रशासन सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे जिन्होंने विभिन्न विषयों एवं तकनीकों पर आधारित अपने विचार प्रस्तुत किये । इस दौरान छात्रों को सर्टिफिकेट देकर पुरुस्कृत किया गया ।
उल्लेखनीय है कि सुराज बस में राज्य सरकार की समस्त फ्लैगशिप कार्यक्रमों व योजनाओं की प्रदर्शनी रखी गयी है । साथ ही उसमें मुख्यमंत्री का हस्ताक्षरित क्रिकेट बैट व हेलमेट भी अवलोकन हेतु रखा गया है जो राजस्थान के युवाओं को ’खेलो राजस्थान“ और सुरक्षित वाहन चलाने का संदेश देता है ।
यह बस राज्य के सभी 33 जिलों के 550 से भी अधिक शिक्षण संस्थानों में जाएगी और प्रदेशभर के 5 लाख युवाओं से सीधा संवाद करेगी ।