• April 25, 2019

जातपात के नाम पर अराजकता फैलाने वालों को जनता देगी जवाब

जातपात के नाम पर अराजकता फैलाने वालों को जनता देगी जवाब

बहादुरगढ़—-रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा के समर्थन में विधायक नरेश कौशिक ने बहादुरगढ़ शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया।

विधायक कौशिक ने लाइनपार क्षेत्र में बैरागी धर्मशाला में क्षेत्र के लोगों को संबोधित भी किया। उसके उपरांत वार्ड नंबर 5,6,7 व 8 में डोर-टू-डोर संपर्क करते हुए मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित किया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि वे शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों को डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान के तहत कवर करेंगे।

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव न्याय और अन्याय का चुनाव है। अब फैसला क्षेत्र की जनता ने करना है कि वे उन राजनीतिक पार्टी के लोगों को समर्थन देना चाहेगी जिन्होंने जात-पात के नाम पर प्रदेश में अराजकता का माहौल कायम किया या फिर उस पार्टी के साथ रहेगी जिन्होंने देश की मान-मर्यादा को बनाए रखते हुए अंत्योदय की भावना से काम किया।

भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसने बिना भेदभाव के समान विकास की विचारधारा को अपनाते हुए जनहितकारी फैसले लिए हैं। आज पूरा देश एक बार फिर भारत को अग्रणी बनाने के लिए अपना वोट भाजपा को देने के लिए उत्साहित है। आमजन एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए दृढसंकल्प है।

कौशिक ने जनसंपर्क अभियान के दौरान बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और युवाओं हाथ मिलाते हुए भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा देश हित की पार्टी है जिसमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभांवित किया गया है।

उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने भाजपा की जनहितकारी नीतियों व कल्याणारी योजनाओं की सराहना की और विश्वास दिलाया कि आने वाली 12 मई को मतदान के दौरान कमल के निशान का बटन दबाकर एक बार फिर मोदी सरकार बनाते हुए देश को अग्रणी रखने में अपनी भूमिका निभाएंगे।

इस मौके पर भाजपा नेता महेश कुमार, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, दिनेश शेखावत, नरेश रोहिला, कृष्ण चंद्र, सचेत कुमार, सुरेंद्र भारद्वाज सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply