• September 8, 2018

जागृति योजना — 7,350 महिलाओं को जागरूक करने की योजना

जागृति योजना — 7,350 महिलाओं को  जागरूक करने की योजना

चण्डीगढ—– -हरियाणा में शहरी व गा्रमीण महिलाओं में आत्मविश्वास व जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा जागृति योजना शुरू की जायेगी। योजना के तहत कुल 7,350 महिलाएं जागरूक की जायेंगी।

इस संबध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जागृति योजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है।

इस योजना के तहत सभी जिलों तथा खण्ड स्तर तक एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाये जायेंगे। योजना के तहत कुल 7350 महिलाएं जागरूक की जायेंगी। इसमें प्रत्येक खण्ड के 25 गांवों की 50 महिला पंचो एवं सरपंचों को शामिल किया जायेगा।

उन्होने बताया कि प्रदेश की महिलाओं व लड़कियों को देश और विदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टरेट, पोस्ट डॉक्टरेट स्तर पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निगम द्वारा 5 प्रतिशत प्रति वषज़् ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है।

जून 2018 तक 2048 बालिकाओं/महिलाओं को उच्च शिक्षा के लिए विभिन्न बैंकों द्वारा वषज़् 4.82 करोड़ रूपये की ब्याज सब्सिडी दी गई है। उन्होने बताया कि महिलाओं को अथिज़्क तौर पर निभज़्र बनाने के कारोबार स्थापित करने के लिए 1.50 लाख रूपये की राशि का ऋण प्रदान किया जाता है। जून 2018 तक 4566 महिलाओं को 32.67 करोड़ रूपये की राशि का ऋण प्रदान किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि महिला जागरूकता प्रबंधन संस्थान (वामा) द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किये जाते हैं संस्थान द्वारा महिला मण्डल के सदस्यों, आंगनवाड़ी वर्कर, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों आदि को जून 2018 तक 46 बैंचों में 947 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिस पर 51.13 लाख रूपये खर्च किये जा चुके।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply