• December 24, 2018

जागरूक रहकर अन्य उपभोक्ताओं को भी चेताना होगा- जिला कलक्टर

जागरूक रहकर अन्य उपभोक्ताओं को भी चेताना होगा- जिला कलक्टर

प्रतापगढ़——— राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर सोमवार को मिनी सचिवालय में अधिकारियो एवं व्यापारीगण के साथ जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने संगोष्ठी की अध्यक्षता की। उन्हांेने जागरूक रहकर अन्य उपभोक्ताओं को उनके हितो के प्रति चेताने का कार्य भी करने को कहा।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सेवा प्राप्त करने वाला उपभोक्ता सामग्री खरीद का बिल आवश्यक रूप से ले। उन्हांेने मिर्ची, हल्दी, धनिया पाउडर सहित विभिन्न खाद्य मसालांे की जांच कर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि जागरूक व्यक्ति अन्य उपभोक्ताओ को भी चेताये एवं उनमें जाग्रती लाये। उन्हांेने नियमित रूप से नापतोल की जांच करने, सभी व्यापारियों को इलेक्ट्राॅनिक वैट मशीन से वजन करने, पोष मशीन से खाद्य सामग्री वितरण एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियो को दिये।

उन्होंने कहा कि वे सभी उपभोक्ता है जो सेवा प्राप्त करता है। इसलिये सभी उपभोक्ता संकल्प ले और आवश्यक रूप से सामग्री खरीद का बिल ले। उन्हांेने अधिनियम का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि इस वर्ष की थीम’’उपभोक्ता परिवादांे का समय पर निस्तारण’’ रखी गयी है। उन्होंने कहा कि 20 रूपये से अधिक की सामग्री का आवश्यक रूप से बिल ले।

उन्होंने कहा की सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे उपभोक्ता हितो का ध्यान रखे एवं इस पर जागरूक रहे। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी, व्यापारिक संगठनांे के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

————–साप्ताहिक समीक्षा और निर्देश———————-

प्रतापगढ़ ———— जिले में पेयजल सप्लाई, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा सहित सार्वजनिक निर्माण आदि विभागो के अधिकारियो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन मिनी सचिवालय के सभागार में जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा की अध्यक्षता में किया गया।

जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि वे जिला चिकित्सालय में नियमित रूप से साफ-सफाई करने एवं मरिजो को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने जिले में मौसमी बिमारियो की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासो की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से ली। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को नियमित रूप से साफ-सफाई, आवारा पशुओ को पकड़ने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने उपजिला शिक्षा अधिकारी (जनजाति) से कहा कि वे अप्रेल 2018 से अब तक जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग ने विकास कार्यो एवं अन्य कार्यो का प्राप्त बजट एवं खर्च का विवरण तैयार कर शिघ्र उन्होंने उपलब्ध कराये।

उन्होंने इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्राी आवास योजना के लक्ष्य पूर्ण करने, कृर्षि एवं घरेलू कनेक्शन जारी करने तथा सभी विभागों में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की निगरानी करने के निर्देश भी सभी अधिकारियो को दिये।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने कृर्षि विभाग से कहा कि वे यूरिया खाद की प्राप्त होने वाली खेप के संबंध में निरन्तर सम्पर्क बनाये रखे और कृर्षि पर्यवेक्षकांे की उपस्थिति में खाद वितरण करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीके जैन, बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एमडी चैधरी, पेयजल विभाग के अधिशाषी अभियन्ता एसएस ओस्तवाल, जिला परिषद के अधिशाषी अभियन्ता सुखाराम माचरा सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply