• December 15, 2017

जागरुकता शिविर— बचपन का अनुभव व सीख जीवन भर मार्गदर्शक

जागरुकता शिविर— बचपन का अनुभव व सीख जीवन भर मार्गदर्शक

झज्जर (जनसंपर्क विभाग)————- बेरी के उपमण्डल अधिकारी (ना.) संजय राय ने कहा कि बचपन का अनुभव व सीख जीवन भर आपका मार्गदर्शन करेंगे। यह ऐसी अवस्था होती है जिसमें सीखने व सोचने के लिए आपके पास अनेक विकल्प होते है।
Beri

उन्होंने यह सीख गांव बिसान के गवर्नमेंट स्कूल में जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से आयोजित एक दिवसीय जागरुकता शिविर के दौरान स्कूली बच्चों को दी।

संजय राय ने कहा कि बेटा और बेटी के मध्य अब किसी प्रकार का अंतर नहीं रह गया है। यह बात बच्चों को अपने अभिभावकों को भी समझानी होगी। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को भी बेटों के समान अवसर प्रदान कर अभिभावक देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी लतिका ने बच्चों को उनके अधिकार, अच्छा व बुरा स्पर्श की पहचान, बाल अधिकारों के हनन की स्थिति में रिपोर्टिंग मैकेनिज्म, बाल हेल्पलाइन 1098, जिला बाल संरक्षण इकाई झज्जर के दूरभाष नंबर 01251-252797 आदि के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान बाल कल्याण समिति की सदस्य स्नेहलता ने बच्चों को समाज व राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से बिसान के साथ-साथ गांव भंभेवा में भी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता, स्कूल स्टाफ, अभिभावक व ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एवं मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी (सीएमजीजीए) निषिता बनर्जी ने भी अपने विचार रखें।

सोलर पम्पिंग सिस्टम ड्रा संवाद भवन — भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा की ओर वर्ष 2017-18 के तहत किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर सिंचाई के लिए सबमर्सिबल सोलर पम्पिंग सिस्टम दिए जाएंगे। इन सिस्टम के लिए जिला में आवेदन करने वाले किसानों के चयन के लिए लघु सचिवालय परिसर स्थित संवाद भवन में 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे ड्रा निकाला जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत व हरियाणा सरकार ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहन देने की योजना तैयार की। इस योजना के तहत झज्जर जिला में 16 जून से 31 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे। तालाबों से पानी लेते हुए संरक्षित खेती, बागवानी, सूक्ष्म सिंचाई तकनीक को अपनाने वाले किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।

झज्जर जिला में इस अवधि के दौरान 5 एचपी सोलर वाटर पम्पिंग सिस्टम के तहत 1734, 2 एचपी श्रेणी के 86 व 2 एचपी मोनोब्लॉक सोलर पम्पिंग सिस्टम के 582 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन आवेदनों में 5 एचपी सबमर्सिबल के लिए वरियता प्राप्त श्रेणी में 50 को पाया गया। जिनमें जिला बागवानी अधिकारी, झज्जर की जांच में 25 आवेदन ही पात्र पाए गए।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि झज्जर जिला में 5 एचपी सबमर्सिबल सोलर पम्पिंग सिस्टम के 97 व 2 एचपी के लिए 3 किसानों का लक्ष्य मिला है। इन किसानों के चयन के लिए संवाद भवन में 20 दिसंबर को ड्रा निकाला जाएगा।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply