जांजगीर-चांपा : कुन्ती के दिल का होगा निःशुल्क ऑपरेशन : जनदर्शन में मिले 82 आवेदन

जांजगीर-चांपा : कुन्ती के दिल का होगा निःशुल्क ऑपरेशन : जनदर्शन में मिले 82 आवेदन

कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी से आज यहां जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रो से आए 82 लोगों ने मुलाकात कर उन्हें अपनी विभिन्न मांगों व समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

जनदर्शन में विकासखण्ड मुख्यालय बम्हनीडीह की श्रीमती कुन्ती ने आवेदन देते हुए कलेक्टर को बताया कि उसके दिल के व्हाल्व में छेद है। जिसका ऑपरेशन कराना अत्यंत आवश्यक है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण वह ऑपरेशन कराने में असमर्थ है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवेदन अग्रेषित कर श्रीमती कुन्ती निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था करानें के निर्देश दिए।

आज के जनदर्शन में जिला मुख्यालय जांजगीर के वार्ड नंबर 14 निवासी श्री शिवशंकर चौहान ने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति की जानकारी देते हुए अपनी 10 वर्षीय बीमार बेटी का ईलाज करवाने का आग्रह किया। कलेक्टर ने इनके ईलाज की तत्काल व्यवस्था के लिए संजीवनी कोष प्रभारी को आवेदन अग्रेषित किया।

बलौदा विकासखण्ड के ग्राम बेलटुकरी के सिमना उच्चतर माध्यमिक शाला के प्राचार्य ने स्कूल गेट के सामने हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए आवेदन पर कलेक्टर ने बलौदा तहसीलदार को तत्काल अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए दूरभाष पर निर्देशित किया। नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम गोधना के लोगों ने गांव को आदर्श ग्राम घोषित करवाने का आग्रह किया। उन्होंने  गांव के लायसेंसी शराब दुकान को बंद करवानें के लिए भी आवेदन दिया।

योगेश्वरी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर को वृक्षारोपण के लिए दिए गए पौधे का भुगतान नहीं मिलने की जानकारी दी। समूह के सदस्यों ने बताया की विकासखण्ड जैजेपुर, नवागढ़, बम्हनीडीह और मालखरौदा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के आदेश पर वर्ष 2012 में वृक्षारोपण के लिए पौधें दिए थे।

जिसका भुगतान आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। बसंतपुर के श्री बहरता राम पटेल ने बसंतपुर बरॉज के डुबान क्षेत्र में आने वाली कृषि भूमि का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को संबधित विभागीय अधिकारियों को अग्रेषित करते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply