• July 11, 2018

जल स्तर 1500 फुट नीचे, डार्क जोन में हरियाणा — मुख्यमंत्री

जल स्तर 1500 फुट नीचे,  डार्क जोन में हरियाणा —  मुख्यमंत्री

** पंजाब का भूजल स्तर 200 से 250 फुट

चंडीगढ़——-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में भूजल स्तर 1500 फुट तक जा चुका है जबकि पंजाब का भूजल स्तर 200 से 250 फुट तक हैं। इसी प्रकार, हरियाणा का ज्यादातर क्षेत्र पंजाब के मुकाबले डार्क जोन में जा चुका है और हरियाणा को पानी की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि मैंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह को भी पाकिस्तान में जा रहे व्यर्थ पानी के प्रबंधन के लिए अनुरोध किया था जिससे दोनों राज्यों पंजाब एवं हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली व राजस्थान को भी अतिरिक्त पानी मिल सकता है। इसलिए उस पानी को रोककर हरियाणा और पंजाब में प्रयोग किया जा सकता है और इसके लिए बांध या जलाशय बनाए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने बात एक कार्यक्रम के दौरान ट्राई-सिटी अर्थात पंचकूला-चण्डीगढ- एसएएस नगर/मोहाली के योजनागत ढांचागत विकास को लेकर बुलाई गई पैनल चर्चा में कही।

मुख्यमंत्री ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह मंच ट्राईसिटी के योजनागत विकास की चर्चा के लिए बुलाया गया था, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह द्वारा ट्राईसिटी के विकास के मुददे पर चर्चा न शुरू करके पानी के मुददे को उठाया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि इस पर उन्हें अपना जवाब देना पड़ रहा है।

पंजाब को बड़े भाई का दर्जा देते हुए उन्होंने कहा कि पानी के प्रबंधन के लिए दोनों रज्यों पंजाब एवं हरियाणा को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हांसी-बुटाना नहर से भी दक्षिण हरियाणा के क्षेत्रों को पानी दिया जा सकता है लेकिन पंजाब इस पर एतराज कर रहा है जबकि हांसी-बुटाना नहर से पश्चिमी हरियाणा को मिलना है और इससे दक्षिण हरियाणा के जिलों जैसे नूूंह व महेन्द्रगढ में पानी दिया जा सकता है, जोकि एक प्रकार से पानी का प्रबंधन ही हैं और यह पानी हरियाणा के हिस्से का पानी है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जल आयोग ने भी पानी के मुददे का समाधान करने के लिए पग उठाए हैं, लेकिन हरियाणा में पंजाब के मुकाबले कम पानी हैं।

इस मौके पर चण्डीगढ के प्रशासक श्री बीपी बदनौर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह और हरियाणा सुशासन सुधार प्राधिकरण के पूर्व चेयरमैन व सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत प्रो. प्रमोद कुमार ने भी ट्राईसिटी के योजनागत ढांचागत विकास तथा अन्य मुद़्दों के समाधान के संबंध में अपने-अपने विचार रखें।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री राजीव जैन व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply