- January 30, 2022
जल जीवन मिशन : 45 लाख 80 हजार 924 परिवारों को नल कनेक्शन :: लक्ष्मी योजना 1 हजार पुरूषों पर 956 महिलाएं
जल जीवन मिशन में प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को नल से जल दिए जाने की व्यवस्था का कार्य तेजी से जारी है। समूचे प्रदेश में मिशन संचालन से अब तक 45 लाख 80 हजार 924 परिवारों को नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाया गया है, जो लक्ष्य का 37.46 प्रतिशत है।
प्रदेश के सभी जिलों में मिशन में जारी कार्य से 4 हजार 38 गाँवों में शत-प्रतिशत नल कनेक्शन किए जा चुके हैं। प्रदेश के 5 संभागों के 14 जिलों में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति 45 से 99 प्रतिशत तक हो चुकी है, इनमें इन्दौर संभाग के 5 जिले, उज्जैन के 3, जबलपुर के 3, होशंगाबाद के 2 और ग्वालियर का एक जिला शामिल है। इन्दौर संभाग के आठों जिलों में 9 लाख 67 हजार नल कनेक्शन दिए गये हैं, जो संभाग के लिए निर्धारित सम्पूर्ण लक्ष्य के 50 प्रतिशत से अधिक हैं।
************************************************************
लक्ष्मी योजना 1 हजार पुरूषों पर 956 महिलाएं
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उन्हें यह कहते हुए खुशी है कि पहले प्रदेश मे एक हजार पुरूषों पर 927 महिलाएँ होती थीं, लेकिन लाड़ली लक्ष्मी योजना के फलस्वरूप अब यह अनुपात बढ़कर एक हजार पुरूषों पर 956 महिलाओं का हो गया है। इस संख्या को सरकार बराबर करना चाहती है। मुख्यमंत्री सोमवार को ग्वालियर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित “सशक्त बालिका – सशक्त समाज – सशक्त मध्यप्रदेश” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत राशि का वितरण सिंगल क्लिक से किया गया। लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सशक्त नारी सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (वर्चुअल), प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, पूर्व मंत्री एवं लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, जिला अध्यक्ष भाजपा (शहर) श्री कमल माखीजानी, जिला अध्यक्ष भाजपा (ग्रामीण) श्री कौशल शर्मा, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, सफाई दूत श्रीमती सरस्वती तथा बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं बालिकाएँ उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है, जबकि बेटियों के लिये हर दिन, हर पल हो सकता है। उन्हें उचित स्थान मिले, इसके लिये सरकार ने पूरे प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी एक बराबर हैं। नारी केवल काम करने के लिये ही नहीं होती है, उन्हें भी जीने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब तक बेटा-बेटी को बराबर नहीं माना जायेगा, तब तक बेटी को आने से लोग रोकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं एवं बेटियों के सशक्तिकरण के लिये राज्य सरकार ने अनेक बेटियों की पढ़ाई के लिये किताबें, साइकिल, गाँव की बेटी योजना, कॉलेज जाने पर पाँच हजार रूपए एवं बेटी के शादी योग्य हो जाने पर कन्या विवाह योजना शुरू की गई है। प्रसूता महिलाओं को संबल योजना में प्रसव के पूर्व चार हजार रूपए तथा बाद में 12 हजार रूपए दिए जाते हैं। अत: बेटी के जन्म से लेकर उसके विवाह होने तक सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ चलाई गई हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 41 लाख लाड़ली लक्ष्मी हैं, जिसके फलस्वरूप अब माता-पिता के नजरिए में बदलाव आया है। अब लोग बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करते हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्वस्त किया कि बेटियों की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान आँगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ताओं ने बेहतर काम किया है। आगे भी महिलाएँ किसी भी काम में पुरूषों से पीछे नहीं रहेंगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति लोगों को सोच बदलनी होगी। अब महिलाएँ घरेलू हिंसा का शिकार नहीं होनी चाहिए तथा पुरूष प्रधान भावना को भी बदलने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से भी सशक्त किया जा रहा है। स्व-सहायता समूह में 33 लाख महिलाएँ जुड़ी हैं। इसी प्रकार शिक्षा विभाग में 50 प्रतिशत एवं पुलिस विभाग में 30 प्रतिशत आरक्षण बेटियों को दिया गया है। इसलिए हर क्षेत्र में बेटियाँ आगे बढ़ रही हैं।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के लिये ग्वालियर को चुना गया है यह सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता को वे अच्छी तरह से जानते हैं। गरीब की बेटी के हाथ पीले हों, इस बात का इंतजाम सरकार ने किया है। उन्हें पढ़ाया-लिखाया तथा बड़ी होने पर शादी की जिम्मेदारी भी सरकार ने ली है। उन्होंने कहा कि लाखों बेटियाँ देश की प्रगति में अपना योगदान दे रही हैं। मध्यप्रदेश की महिला सशक्तिकरण योजनाओं का अनुकरण अन्य राज्यों ने किया है। सरकार की सोच रही है कि बेटी हर क्षेत्र में प्रगति करे। प्रधानमंत्री देश को आत्मनिर्भर भारत के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। इसमें बेटियां बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं। बेटियों ने हर क्षेत्र में प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बेटी पूजनीय है। आने वाला समय भारत का है। बेटियाँ उत्तरोत्तर प्रगति करें और भारत को ऊँचाइयाँ दें।
कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नारी तो नारायणी है। उन्होंने कहा कि यदि महिलाओं के काम में हस्तक्षेप बंद कर दिया जाए तो वे सशक्त बन सकेंगी। महिलाओं की प्रगति में सुरक्षा और स्वास्थ्य में असमानता बड़ी बाधाएँ हैं। अगर ये असमानताएँ दूर हो जाएं तो महिलाएँ किसी से कम नहीं है। बेटियां देश के लिये ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिये लाड़ली लक्ष्मी हैं। घर से लेकर अंतरिक्ष तक बेटियाँ पुरूषों से पीछे नहीं रही हैं। खेलों के क्षेत्र में अब तक कुल 15 अंतर्राष्ट्रीय पदकों में से 7 पदक बेटियों ने जीते हैं। ग्वालियर की बेटी ओमान में क्रिकेट की अंपायरिंग कर रही है।
श्री सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश की महिला सशक्तिकरण योजनाएँ देश के लिये एक उदाहरण है। मध्यप्रदेश में 40 लाख महिलाओं को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया है। उन्होंने सभी को बालिका दिवस की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम को ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं उद्यानिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री ने किए हितलाभ वितरित
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के 10 हजार हितग्राहियों के खातों में एक करोड़ 70 लाख रूपए की राशि की छात्रवृत्ति के सिंगल क्लिक से अंतरित की। इसी प्रकार 550 बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 22 लाख रूपए अंतरित किए। कार्यक्रम में बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।