• November 8, 2016

जलाऊ लकडी मुक्त ग्राम योजना

जलाऊ लकडी मुक्त ग्राम योजना

जयपुर,8 नवम्बर। विधानसभा बजट घोषणा के अनुरुप राज्य में जलाऊ लकडी मुक्त ग्राम योजना लागू की गई है। यह योजना टाईगर रिजर्व में बसे गांव के लिए गैस कनेक्शन वितरण की योजना है। वर्तमान में यह योजना सवाईमाधोपुर, कोटा, अलवर, करौली, टोंक, बूंदी,झालावाड व चितौडगढ जिले में लागू की गई है।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव वन श्री निहाल चन्द गोयल ने बताया कि इन जिलों में राज्य सरकार द्वारा बाघ परियोजना क्षेत्रें में 40 हजार गैस कनेक्शन शत प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराये जाने की एक कार्य योजना है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत रणथम्भौर,सरिस्का व मुकन्दरा हिल्स बाघ परियोजना के अन्दर व सटे गांव में बसे ग्रामीणों की जलाऊ लकडी पर निर्भरता समाप्त होगी तथा उन्हें एल.पी.जी. के रुप में स्वच्छ ईधन उपलब्ध कराया जाएगा।

श्री गोयल ने बताया कि इससे जहां एक ओर वन एवं वन्यजीव संरक्षण को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा और उन्हें सामाजिक आर्थिक संभल मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव वन ने इन सभी जिलों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि इन टाईगर रिजर्व क्षेत्र के लक्षित गांवों में इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें साथ ही राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने में योगदान प्रदान करेें।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply