• November 8, 2016

जलाऊ लकडी मुक्त ग्राम योजना

जलाऊ लकडी मुक्त ग्राम योजना

जयपुर,8 नवम्बर। विधानसभा बजट घोषणा के अनुरुप राज्य में जलाऊ लकडी मुक्त ग्राम योजना लागू की गई है। यह योजना टाईगर रिजर्व में बसे गांव के लिए गैस कनेक्शन वितरण की योजना है। वर्तमान में यह योजना सवाईमाधोपुर, कोटा, अलवर, करौली, टोंक, बूंदी,झालावाड व चितौडगढ जिले में लागू की गई है।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव वन श्री निहाल चन्द गोयल ने बताया कि इन जिलों में राज्य सरकार द्वारा बाघ परियोजना क्षेत्रें में 40 हजार गैस कनेक्शन शत प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराये जाने की एक कार्य योजना है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत रणथम्भौर,सरिस्का व मुकन्दरा हिल्स बाघ परियोजना के अन्दर व सटे गांव में बसे ग्रामीणों की जलाऊ लकडी पर निर्भरता समाप्त होगी तथा उन्हें एल.पी.जी. के रुप में स्वच्छ ईधन उपलब्ध कराया जाएगा।

श्री गोयल ने बताया कि इससे जहां एक ओर वन एवं वन्यजीव संरक्षण को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार होगा और उन्हें सामाजिक आर्थिक संभल मिलेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव वन ने इन सभी जिलों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि इन टाईगर रिजर्व क्षेत्र के लक्षित गांवों में इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें साथ ही राज्य सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने में योगदान प्रदान करेें।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply