जलवायु परिवर्तन-हिमाचल प्रदेश में अनुकूलन की अपेक्षा’ पर कार्यशाला

जलवायु परिवर्तन-हिमाचल प्रदेश में अनुकूलन की अपेक्षा’ पर कार्यशाला

हिमालच प्रदेश ————–विधानसभा द्वारा पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ 24 अगस्त, 2017 को होटल पीटरहॉफ शिमला में विधानसभा सदस्यों के लिए जलवायु परिवर्तन-हिमाचल प्रदेश में अनुकूलन की अपेक्षा विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे, जबकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री बी.बी.एल. बुटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मंत्रिमण्डल के सदस्य, मुख्य संसदीय सचिव, विधानसभा के सदस्य, प्रशासनिक सचिव और विभागाध्यक्ष कार्यशाला में भाग लेंगे। विशेषज्ञों द्वारा जलवायु परिवर्तन पर प्रस्तुति दी जाएगी, जो विशेषकर हिमाचल प्रदेश पर केन्द्रीत होगी, जिसमें जलवायु परिवर्तन बारे शिक्षित करने के अतिरिक्त जलवायु परिवर्तन के प्रभावों तथा स्थानीय लोगों की अनुकूलक क्षमता को सुदृढ़ करने के लिए नीति व योजना पर चर्चा की जाएगी।

पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि विभाग प्रदेश में जलवायु परिवर्तन कार्यान्वयन योजना को लागू करने के लिए नोडल एजेंसी है। भारत सरकार ने जलवायु परिवर्तन पर व्यापक राष्ट्रीय कार्य योजना बनाई है, जो हिमालयन पारिस्थितिकी की सुरक्षा के लिए सतत् नीति व प्रबन्धन को केन्द्रित किया गया है।

मिशन के अन्तर्गत केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रकोष्ठ गठित किया गया है, जो द्विपक्षीय कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास एवं सहयोग के लिए स्वीस एजेंसी के साथ हिमालयन जलवायु अनुकूलता (आईएचसीएपी) का समायोजन करेगी। आईएचसीएपी के अन्तर्गत किए गए प्रशिक्षण आवश्यकता आकंलन की सिफारिशें के अनुसार प्रदेश में विभिन्न स्तरों पर क्षमता निर्माण कार्यक्रमों पर बल दिया जा रहा है।

इनमें स्तर-1 नीति निर्माण एवं विधायकों के लिए, स्तर-2 विभागाध्यक्ष और निदेशकों के लिए, स्तर-3 जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए व स्तर-4 प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए निर्धारित किया गया है।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply