• May 17, 2018

जलपान कैंटीन व पार्किंग नीलामी : एसडीएम

जलपान कैंटीन व पार्किंग नीलामी  : एसडीएम

चालीस हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट अग्रिम राशि

बहादुरगढ़——–शहर के नवनिर्मित लघु सचिवालय परिसर में जलपान की सुविधा तथा सुव्यवस्थित ढंग से वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित करने के मद्देनजर कैंटीन व वाहन पार्किंग के लिए खुली नीलामी का आयोजन 30 मई को होगा।
SDM Jagniwan Bahadurgarh
एसडीएम जगनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्षिक ठेका वर्ष 2018-19(01/06/2018 से 31/03/2019) तक की अवधि के लिए दिया जाएगा और 30 मई को सुबह 11:00 बजे खुली नीलामी होगी। उन्होंने इच्छुक बोली दाताओं से आह्वान किया कि निश्चित तिथि को प्रात: 9:00 बजे तक बोली दाता अपनी सिक्योरिटी एसडीएम कार्यालय के कमरा नं0 3 में जमा करवाएं।

एसडीएम जगनिवास ने इस संदर्भ में विस्तार से खुली नीलामी के बारे में बताया कि अवयस्क के आलावा मानसिक रूप से स्वस्थ कोई भी व्यक्ति इस खुली नीलामी में भाग ले सकता है। यदि कोई अन्य व्यक्ति की तरफ से बोली देना चाहे तो उसे वैध प्राधिकार पत्र या मुख्यतारनामा प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि बोली दाता को रिहायशी प्रमाण-पत्र बोली देने से पहले भी प्रस्तुत करना होगा।

बोली दाता को चालीस हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट अग्रिम राशि के रूप में बोली से पहले वेतन लिपिक के पास जमा करवाना होगा, जो असफल बोलीदाता को बोली समाप्त होने पर वापिस कर दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि कुल बोली का 1/4 भाग मौके पर ही जमा कराना होगा। शेष राशि 72 घण्टे के अन्दर जमा करवानी होगी अन्यथा अग्रिम राशि जब्त कर ली जाएगी।

सफल बोली दाता को दस रूपए का नॉन ज्यूडिशयल स्टैंप पेपर पर अहाता कचेहरी के सभी नियमों की अनुपालना करने बारे अग्रीमेंट देना होगा। उपायुक्त की ओर से गठित कमेटी का निर्णय अंतिम तथा मान्य होगा। एसडीएम ने बताया कि कोई भी पुराना बकायादार या अन्य वित्तिय संस्था/बिजली निगम आदि का बकायादार बोली में हिस्सा नहीं ले सकता।

खुली नीलामी उपमण्डल अधिकारी(ना0), बहादुरगढ़ कार्यालय में होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जलपान कैंटीन व पार्किंग क्षेत्र की सफाई का प्रबन्ध भी अपने स्तर पर सफल बोलीदाता को करना होगा। साथ ही सफल बोली दाता को बिजली, पानी का प्रबंध अपने स्तर पर ही करना होगा तथा बिजली व पानी का कनेक्शन भी अपने स्तर पर ही लगवाना होगा।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply