जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निर्देश

जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए  निर्देश

हिमाचलप्रदेश —— सभी सरकारी विभाग जैसे कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, स्वास्थ्य, नगर निगम तथा अन्य स्थानीय निकायों को हैपेटाइटिस-‘ए’ और हैपेटाइटिस-‘ई’ जैसी जलजनित बीमारियों के मामलों की रोकथाम के लिए समन्वय से कार्य करना चाहिए।

यह बात मुख्य सचिव श्री विनीत चौधरी ने आज राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में सभी पानी के टैंकों तथा भण्डरणों को साफ करने के लिए सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य तथा स्वास्थ्य विभागों को मानक ऑपरेशन प्रक्रिया अपनानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोगों को उनके निजी पानी के टैंकों को साफ करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, क्योंकि निजी पानी के टैंक कुछ समय के बाद दूषित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए बचाव व कारगर उपायों के बारे जनमानस को संवेदनशील बनाना अति महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए सूचना, शिक्षा तथा संचार समिति बनाई जानी चाहिए जिसमें सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, स्वास्थ्य तथा नगर निगम शिमला के अधिकारी शामिल किए जाने चाहिए, जो कि स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल के बारे जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एक प्रभावी मीडिया रणनीति तैयार कर इसे कारगरता से कार्यान्वित करेंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि पेयजल को स्वच्छ रखने के लिए जन आन्दोलन पर बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामसभाओं को भी ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित बैठकों के माध्यम से इस बारे लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने व शिक्षित बनाने के लिए शामिल किया जाना चाहिए। उन्हांने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के साप्ताहिक ‘गिरीराज’ की पहुंच के मध्यनजर लोगों को इसके माध्यम से जागरूक किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पानी के परीक्षण तथा सैम्पल आधुनिक उपकरणों के साथ नियमित रूप से किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि शिमला के सभी छः मल निकासी उपचार सयंत्रों को प्रभावी ढंग से क्रियाशील बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिंचाई एंव जन स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम शिमला को मल निकासी तथा पेयजल पाईप-लाईनों में किसी भी तरह के रिसाव को बन्द करने को सुनिश्चित बनाना चाहिए क्योंकि जनजनित बीमारियों का यह एक मुख्य कारण पाया गया है।

श्री चौधरी ने कहा कि क्लोरीन तथा अन्य दवाईयों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए तथा इस स्टॉक की उपयोग व भण्डारण करने की अवधि को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जल संसाधनों को दूषित करने की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले व्यापार प्रतिष्ठानों, हॉटलों तथा रेस्तरां मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्हांंने कहा कि जल को दूषित होने से बचाने के लिए प्रदेश के तटीय क्षेत्रों के संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए।

उन्होंने सभी उपायुक्तों को उनके सम्बन्धित जिलों में जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले कदमों की निगरानी करने के लिए नियमित रूप से बैठकें आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

सचिव सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य श्री देवेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में 21,000 से भी ज्यादा पानी के टैंको की सफाई की गई है तथा विभाग शीघ्र अतिशीघ्र बर्फ से ढके जनजातीय क्षेत्रों के टैंकों की सफाई भी सुनिश्चित करवाएगा। उन्होंने कहा कि जल स्त्रोतों में क्लोरिन का प्रभावी छिड़काव भी सुनिश्चित बनाया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव शहरी विकास श्री तरूण कपूर, प्रधान सचिव स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण श्री प्रबोध सक्सेना, सचिव ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज डॉ. आर.एन बत्ता, निदेशक ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज श्री राकेश कंवर, निदेशक शहरी विकास डॉ. डी.के. गुप्ता, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क श्री अनुपम कश्यप, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. बलदेव ठाकुर, मुख्य अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य श्री अनिल बाहरी, प्राचार्य आईजीएमसी डॉ. अशोक शर्मा तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply