जर्जर सड़कें:- विधायक के कान खडे

जर्जर सड़कें:- विधायक के कान खडे

सीधी – सड़क, बिजली और पानी के मुद्दे पर मध्य प्रदेश में भाजपा सत्तारूढ़ हुई थी। लेकिन उपेक्षा के कारण सीधी जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-75 सहित सभी राज्य मार्ग व अन्य प्रमुख सड़कों की हालत गली-ढर्राें से भी बदतर हो गई है। आये दिन निरंतर सड़क दुर्घटनाओं, पुल-पुलियों में जाम एवं प्रदूषण से बाहर से आने वाले लोगों सहित आम जन मानस त्रस्त हो चुका है।1

सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ल ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीधी जिले में एकमात्र परिवहन सेवा के साधन सड़क मार्ग की दुर्दशा पर 26 अपैल को विस्तृत चर्चा की और पत्र सौंपा।

श्री शुक्ल ने पत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के सीधी से चुरहट, सीधी से टिकरी, सीधी नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग से नगर पालिका हस्तांतरित सड़क, तीन राष्ट्रीय राजमार्गों 75, 7 व 27 को लिंक करने वाले सीधी-मऊगंज-कटरा मार्ग, सीधी-सिरसी-सिंगरौली, चुरहट-अमिलिया, डोल- बहरी, बढ़ौरा- चंदरेह- हत्था तथा सेमरिया- देवगढ़- माटा मार्गों के शीघ्र पुनर्निर्माण और जीर्णोंद्धार कराने का आग्रह किया।

मुख्य मंत्री श्री चौहान से वरिष्ठ विधायक केदार नाथ शुक्ल को गंभीरता से सुनते हुये अपने प्रमुख सचिव को विधायक का पत्र सौंपते हुये शीघ्र कार्यवाही का निर्देश देकर इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हेतु विधायक श्री शुक्ल को पुनः 6 मई को भोपाल बुलाया है।

विदित हो कि 28 फरवरी को लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह भी पहली बार सीधी आये थे। विभागीय अधिकारी उन्हें मुख्य मार्ग के बजाय प्रधानमंत्री सड़क से रीवा ले जाना चाहते थे। लेकिन विधायक केदार नाथ शुक्ल एवं जागरूक पत्रकारों की वजह से वह मुख्य मार्ग से रीवा गये। सोन नदी पुल में बने गड्ढों को देख अधिकारियों को लताड़ा भी, लेकिन नौकरशाही के कान पर जूं तक नहीं रेंगी और हालत जस की तस है।

संप्रेषक –   विजय सिंह
राज्य स्तरीय अधिमान्य
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी

Related post

मधुबनी कलक्टर का X पर  प्रधानमंत्री आगमन का प्रोग्राम

मधुबनी कलक्टर का X पर प्रधानमंत्री आगमन का प्रोग्राम

माननीय प्रधानमंत्री का दिनांक-24.04.2025 को मधुबनी जिला में प्रस्तावित कार्यक्रम के अवसर पर मालवाहक वाहन/ट्रक/बस/छोटी वाहनों…
15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक : छोटे किसानों की चिंता : शिव राज सिंह चौहान

15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक : छोटे किसानों की चिंता : शिव राज सिंह चौहान

PIB Delhi —— केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान…
पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या

पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या

बंगलौर कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की बेरहमी से हत्या कर दी गई…

Leave a Reply