• December 20, 2014

जयपुर विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे

जयपुर विकास प्राधिकरण के विकास कार्यों की समीक्षा – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे

जयपुर -मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मुख्यमंत्री कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित एक महत्त्वपूर्ण बैठक में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के विकास कार्यों की समीक्षा की।

श्रीमती राजे ने इस दौरान अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण देखे। उन्होंंने अधिकारियों को पृथ्वीराज नगर तथा रिंग रोड़ परियोजना क्षेत्र में यूटिलिटीज के विकास के लिए 10 दिवस में योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने जयपुर में बरसात की सीमित मात्रा तथा अमानीशाह नाले में पानी की कमी को देखते हुए अन्य बरसाती नालों को अमानीशाह नाले में मिलाने व इसके विकास एवं सौन्दर्यकरण के लिए पर्याप्त संख्या में सीवरेज ट्रीटमेण्ट प्लान्ट स्थापित करने की आवश्यकता जताई।

बैठक में अमानीशाह नाले के विकास एवं सौन्दर्यकरण के लिए टाटा सन्स की ओर से प्रस्तुतीकरण दिया गया। टाटा सन्स की भागीदार चाईनीज कम्पनी शंघाई अरबन कन्सट्रक्शन ग्रुप के प्रतिनिधियों ने शंघाई शहर में स्थित चार गन्दी नदियों व नालों को सुधार कर किए गए विकास के बारे में बताया। प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि चीन के शंघाई शहर में भी अमानीशाह नाले से मिलती जुलती नदी है जो शहरी क्षेत्र् में भी बहती है, जिसका सौन्दर्यकरण किया गया है।

सामोद के वीर हनुमानजी मन्दिर का होगा विकास

मुख्यमंत्री ने सामोद के वीर हनुमानजी मन्दिर क्षेत्र का विकास खोले के हनुमानजी मन्दिर की तर्ज पर करने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में डिजाईन आर्किटेक्ट संस्था की ओर से दिये गये प्रस्तुतीकरण  के दौरान श्रीमती राजे ने निर्देश दिये कि इस क्षेत्र में काफी पेड़ एवं वन क्षेत्र है। इसलिए पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ज्यादा कन्सट्रक्शन न किया जाये। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं के लिए पीने के पानी का प्रबन्ध, सीढिय़ों, रैलिंग, लाईट्स, पार्किंग, व टॉयलेट्स आदि की समुचित व्यवस्था के लिए क्षेत्र का मास्टर प्लान बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां रसोई, भोजनशाला व धर्मशाला का निर्धारित टाइप डिजाईन में निर्माण के लिए दानदाताओं से मदद ली जा सकती है।

अमर जवान ज्योति पर बनेगा प्रदर्शनी स्थल

श्रीमती राजे ने कहा कि अमर जवान ज्योति पर केवल महत्त्वपूर्ण अवसरों पर ही कार्यक्रम होते हैं। यहां शहीद सैनिकों, महत्वपूर्ण युद्घों एवं युद्घ स्मारकों के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए इसका विकास हो, ताकि पर्यटकों को यहां कुछ अधिक समय व्यतीत कर हमारी वीर गाथाओं के बारे मेें जानने का अवसर मिले। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि अमर जवान ज्योति के पीछे की ओर प्रदर्शनी स्थल को जयपुर की बरामदा शैली के अनुरूप बनाया जाये एवं यहां नियमित रूप से प्रदर्शनी के साथ साथ बेहतर लाईट एवं साउण्ड शो भी आयोजित हो। बैठक में अरबेन संस्था द्वारा इस सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस पर सेना के अधिकारियों से भी सुझाव लेने के निर्देश देते हुए कहा कि अमर जवान ज्योति का सम्पूर्ण कार्य 15 अगस्त, 2015 तक पूरा किया जाए।

रामनिवास बाग का हैरिटेज स्वरूप विकसित होगा

मुख्यमंत्री ने रामनिवास बाग को हैरिटेज बाग के मूल स्वरूप में विकसित कर इसे पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनाने पर बल दिया। इस सम्बन्ध में सतत्व संस्था की ओर से प्रस्तुतीकरण के दौरान उन्होंने रामनिवास बाग स्थित फर्न हाउस को पुन: विकसित करने, पुराने फव्वारों को चालू करने एवं मूल नक्शे में दिखाये गये पाथ वे, वाक वे को विकसित करने के साथ-साथ बाग में स्थित चिडिय़ाघर को यहां से स्थानान्तरित करने की सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यहां बगीचों के विभिन्न हिस्सों में अलग अलग प्रजातियों के पेड़ लगाए जाएं।

मानसरोवर में वीटी रोड़ पर बनेगा कन्वेंशन सेन्टर

बैठक में राजस्थान आवासन मण्डल के पास मानसरोवर में वीर तेजाजी रोड़ पर लगभग 20 हजार वर्गमीटर भूमि पर विशाल कन्वेंशन सेन्टर, प्रदर्शनी स्थल एवं होटल के विकास के सम्बन्ध में भी प्रस्तुतीकरण दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में जयपुर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर एक बड़े स्क्लपचर की स्थापना के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने स्क्लपचर के डिजाईन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाईन प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने त्रिमूर्ति सर्किल पर पुलिस मैमोरियल के सौन्दर्यकरण के भी निर्देश दिए। उन्होंने शहर की चार प्रमुख सड़कों राजपथ, भवानी सिंह लेन, भगवान दास रोड़ एवं चौमूं हाउस से सहकार मार्ग होते हुए लक्ष्मीमन्दिर तिराहे तक सजावटी लाईटें लगाने के भी निर्देश दिये।

बैठक में नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक जैन, जयपुर विकास आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल, जयपुर विकास प्राधिकरण सचिव श्री पवन अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply