• January 3, 2015

जयपुर राष्ट्रीय अमृता हाट :चूडियों की झंकार

जयपुर राष्ट्रीय अमृता हाट :चूडियों की झंकार

जयपुर – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें स्वरोजगार से जोडऩे के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में प्रदर्शन एवं बिक्री के लिए लगाये गये राष्ट्रीय अमृता हाट में दर्शकों  की भारी भीड़ उमड रही है। हाट बाजार 4 जनवरी, 2015 तक चलेगा।

राष्ट्रीय अमृता हाट में 100 से अधिक स्टॉल्स है, तथा हस्तनिर्मित उत्कृष्ट उत्पादों के संगम में हर  उत्पाद की रेट भी काफी वाजिब होने के कारण दर्शकों का दिल जीत रही है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में अच्छी बिक्री से काफी उत्साह है। विभिन्न राज्यों से आई स्वयं सहायता समूह के महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्री की स्टॉल्स को कला प्रेमियों के साथ-साथ शॉपिंग लवर्स को भी लुभाने में कामयाब रहे है।

हाट बाजार में परिधानों पर दिखी आकर्षक कशीदाकारी, लाख की लाजवाब चूडे-चूडियां, डिजाइनर लेडिज सूट एवं साडिय़ो, आर्टिफिशियल ज्वैलरी के अलावा घर के इंटीरियर में चार चांद लगाने वाले इंटीरियर प्रोडक्ट्स को भी महिलाओं द्वारा बिक्री के लिए प्रदर्शित किया गया है जायके के शौकीनों के लिए फूड आईटम्स के साथ खाद्य पदार्थों में अचार-मुरब्बा, मसाले भी महिलाओं की पसंद बनी हुई है।

उल्लेखनीय है कि नाज स्वयं सहायता समूह की उपाध्यक्ष श्रीमती नजमा ने बताया कि उनके द्वारा हाट परिसर में स्टॉल नंबर-5 लाख के चूडे-चूडियों की लगाई गई है। उन्होंने बताया   कि शुभ कार्यों में एवं फैशन के इस दौर में लाख के कलात्मक चूडों को महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, परिसर में लाख के चूडे-चूडियों की आगुन्तकों ने जमकर खरीदारी की।

लाख के चूडे एवं चूडियों में एक से एक आकर्षण डिजाईन लेकर आने के बाद भी ग्राहकों ने अपनी पसंद के अनुसार लाख के चूडे बनाने के आर्डर बुक किए हैं, जिससे नाज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में उत्सव सा माहौल है। इस स्वयं सहायता समूह द्वारा दिल्ली हाट एवं अन्य राज्यों द्वारा संचालित किये जाने वाले हाट बाजारों में अपनी अमिट छाप छोडी है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply