- November 28, 2015
जयपुर मेट्रो रेल परियोजना “बेस्ट अरबन मास ट्रॉजिट प्रोजेक्ट” पुरस्कार
जयपुर – केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में अरबन मोबिलिटी पर आयोजित सम्मेलन एवं प्रदर्शनी (यू‑एम‑आई-2015) के समापन समारोह में जयपुर मेट्रो रेल परियोजना, फेज-1 को ”बैस्ट अरबन माल ट्रॉजिट प्रोजेक्ट” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
जयपुर मेट्रो कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री निहाल चंद गोयल को यह सम्मान गुरूवार को नई दिल्ली के मानेकशा सेंटर में केन्द्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री श्री सुप्रियो बाबुल द्वारा प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में पांच श्रेणियों में पुरस्कार नामांकित थे। जिसमें देश भर के अरबन ट्रांस्पोटर्स ने हिस्सा लिया जिसके अंर्तगत जयपुर मेट्रो फेज 1 को ”बेस्ट अरबन मास ट्रांजिट प्रोजेक्ट” के अॅवार्ड से सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय शहरी विकास मत्रांलय की अॅवार्ड सलेक्शन कमेटी की अनुशंसा पर शहरी विकास मंत्री ने जयपुर मेट्रो रेल परियोजना के फेज 1 को बेस्ट अरबन मास ट्रंाजिट प्रोजेक्ट कैटेगरी के अन्र्तगत विशेष पुरस्कार से नवाजा है।
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय तत्वावधान में प्रति वर्ष अरबन मोबेलिटी इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है, चार दिवसीय इस कार्यक्रम का आरम्भ मानेकशा सेन्टर नई दिल्ली में गत 24 नवम्बर को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू द्वारा किया गया था।
इस अवसर पर जयपुर मेट्रो रेल कारॅपोरेशन की ओर से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री निहाल चन्द गोयल ने बताया कि पांच माह के कम समय में ही सफल सचांलन के बाद जयपुर मेट्रो ने इस विशेष पुरस्कार को प्राप्त किया हैं जो कि नई मेट्रो रेल सेवाओ के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर जयपुर मेट्रो के निदेशक (परियोजना) श्री अश्वनी सक्सेना, निदे६ाक परिचालन श्री चैनसुख जीनगर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
……………..