• July 24, 2015

जयपुर में पी.पी.पी. मॉडल पर नया ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट विकसित

जयपुर में पी.पी.पी. मॉडल पर नया ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट विकसित

जयपुर – जयपुर के सासंद श्री राम चरण बोहरा ने केन्द्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री डॉं. महेश शर्मा से भेंट कर वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ एवं सुविधाओं के अभाव से अवगत करवाते हुए जयपुर में एक नये ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने की मांग की है।
श्री बोहरा ने भेंट के दौरान कहा कि जयपुर में भी हैदराबाद, बंगलौर, पुणे एवं नवी मुम्बई की तर्ज पर एक नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट पब्लिक प्राईवेट-पार्टनरशिप मॉडल के तहत् विकसित किया जाना चाहिए। इसके लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के माध्यम से जयपुर के नजदीक एयरपोर्ट हेतु 3000-4000 एकड़ भूमि चिन्हित करके उस पर नवीन सुविधाओं पर आधारित उक्त एयरपोर्ट विकसित किया जाना चाहिए।
श्री बोहरा ने बताया कि वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट पर किसी भी प्रकार की कोई विस्तार योजनाओं का क्रियान्वयन संभव नहीं है क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट चारों तरफ से घनी आबादी से कवर हो चुका है। इसलिए यहां पर एयरपोर्ट के विस्तार हेतु भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण इसका भविष्य में विस्तार संभव नहीं है। इसके अतिरिक्त जयपुर एयरपोर्ट के यात्री आंकड़ों के अनुसार यहां पर यात्रियों की संख्या में प्रतिवर्ष लगभग 8-10 प्रतिशत की वृद्घि हो रही है। साथ ही वर्तमान मेंं एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से इसकी क्षमता से अधिक यात्रियों का इस टर्मिनल भवन से आवागमन हो रहा है।
उन्होंने बताया कि जयपुर शहर पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है एवं यहां पर दिन-प्रतिदिन पर्यटकों की संख्या मेंं बहुत अधिक बढोत्तरी हो रही है। जयपुर एयरपोर्ट दिल्ली के सबसे नजदीक होने के कारण दिल्ली का वैकल्पिक हवाई अड्डा भी है एवं यहां पर राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक संवृद्घि को बढ़ाने हेतु किए जा रहे प्रयासों से यहां भविष्य में औद्योगिक संवृद्घि बहुत अधिक पैमाने में वृद्घि होने की संभावना है। इनको ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि लगभग 15-20 वर्ष में जयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों एवं यात्रियों की संख्या में हो रही वृद्घि को देखते हुए जयपुर में एक नए ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट का निर्माण किया जाये।
केन्द्रीय मंत्री से भेंट के बाद श्री बोहरा ने बताया कि मंत्रालय ने उक्त ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए सैद्घांतिक सहमति व्यक्त की है तथा इसके कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया है।
जैसलमेर एयरपोर्ट को पुन: चालू किया जाये
श्री बोहरा ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ए.गजपति राजू पूसापति को पत्र लिखकर मांग की है कि जैसलमेर एयरपोर्ट को पुन: चालू कराकर इंडियन एयर लाइंस व निजी एयर लाइंस की विमान सेवाओं को विशेष प्रोत्साहन देकर चालू कराई जाए। जिससे पर्यटकों को सुविधा मिलेगी और प्रदेश को राजस्व का लाभ होगा।
एक अन्य पत्र में नागर विमानन मंत्रालय से मांग करते हुए श्री बोहरा ने कहा कि जयपुर को खुजराहो-दिल्ली, आगरा-खुजराहो, जोधपुर-जैसलमेर, जोधपुर-अहमदाबाद-मुम्बई के साथ ही जयपुर को जम्मू से हवाई सेवाओं के माध्यम से जोड़ा जाये क्योंकि उक्त स्थान पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply