• January 31, 2018

जयपुर उद्योग हस्तशिल्प उत्सव,18

जयपुर उद्योग हस्तशिल्प उत्सव,18

जयपुर———- राजसिको द्वारा अंबेडकर सर्कल पर आयोजित जयपुर उद्योग हस्तशिल्प उत्सव, 2018 ओपन एयर मॉल की तर्ज पर लगाया गया है। चेयरमेन राजसिको श्री मेघराज लोहिया ने बताया कि 400 स्टॉलों में ओपन एयर माल की तरह सजा जयपुर उद्योग हस्तशिल्प उत्सव प्रदर्शनी में घरेलू जरुरत के सभी उत्पाद समाहित है।
1
राजसिको द्वारा जयपुर में इस तरह का पहला उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जयपुर उद्योग हस्तशिल्प उत्सव मेला प्रदर्शनी में प्रदेश के हस्तशिल्पियों और लघु उद्यमियों के साथ ही अन्य प्रदेशों के हस्तशिल्पी व उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं।

विधायक श्री अशोक परनामी ने कहा कि प्रदेश के लघु उद्यमियों और हस्तशिल्पियों के संरक्षण व संवद्र्धन मे ंइस तरह की मेला-प्रदर्शनियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा ने प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद बताया कि जयपुरवासियों से सरकारी संस्थान राजसिको द्वारा आयोजित इस मेला प्रदर्शन में आकर देश व प्रदेश के नायाब हस्तशिल्प व अन्य उत्पादों को परखने और खरीदने का आग्रह किया।

राजसिको चेयरमेन श्री लोहिया ने बताया कि राजसिको का यह अभिनव प्रयास है और इसके माध्यम से देश व प्रदेश के हस्तशिल्प व अन्य उत्पादों को प्रदर्शित करने के साथ ही एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

राजसिको के महाप्रबंधक श्री रवि अग्रवाल ने बताया किचार सौ से अधिक स्टॉलों में देशभर का हस्तशिल्प समाया हुआ है। उन्होंने बताया कि जयपुर उद्योग हस्तशिल्प उत्सव के माध्यम से लघु उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को साझा मंच उपलब्ध कराया गया है।

राजसिको के श्री दिनेश सेठी ने बताया कि जयपुर उद्योग उत्सव 4 फरवरी तक चलेगा। मेले में प्रवेश निःशुल्क है।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply