- December 30, 2015
जम्मू -कश्मीर : ग्रामीण सुरक्षा समिति (वीडीसी) भक्षक ??
(जी०के०) ——— ग्रामीण सुरक्षा समिति (वीडीसी) के जनविरोधी कार्यों के कारण विघटन के लिए प्रदर्शन के खिलाफ हुर्रियत कांफ्रेंस (जी) के नेता अहमद खान सहित दो दर्जनों से अधिक अलगाववादीयों को निवारक अभिरक्षा में लिए गया है। प्रदर्शनकारियों का भनक लगते ही पुलिस हरकत में आई और खान सहित दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हवालात में बंद कर दिया।
खान का आरोप है की ग्रामीण सुरक्षा समिति जम्मू क्षेत्र में अकारण भय का आधिपत्य जमा रखा है। लगभग 176 से अधिक लोगों पर ह्त्या , रेप और डकैती के मुकदमें दर्ज हैं ।
विगत माह में राजौरी जिला में माँ और बेटे सहित तीन कैदियों को ग्रामीण सुरक्षा समिति ने मार दिया।
20 दिसंबर को नेशनल कांफ्रेंस नेता को मार दिया । चार दिन पहले 4 वर्षीय पुत्र सहित माँ को ग्रामीण सुरक्षा समिति ने मार दिया।