जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में सीधी के इं. अनिल शुक्ला शहीद

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में सीधी के इं. अनिल शुक्ला शहीद

सीधी ( विजय सिंह ) – जम्मू-काश्मीर में विगत रविवार को हुये आतंकी हमले में से एक मृतक सीधी जिले के रामपुर-नैकिन तहसील अंतर्गत ग्राम डिठौरा के निवासी अनिल शुक्ला पिता श्री विश्वनाथ शुक्ला, 45 वर्ष थे। पहले मृतकों को बिहारी मजदूर बतलाया जा रहा था, लेकिन तफ्तीश में मृतकों में एक की पहचान जे.पी. कंपनी के सिविल इंजीनियर अनिल शुक्ला के रूप में हुई।
चुरहट अनुविभागीय अधिकारी शैलेश द्विवेदी के अनुसार सेना की तरफ से जिला प्रशासन को फोन आया था कि अनिल शुक्ला आपके क्षेत्र के रहने वाले हैं या नहीं ? जिसकी पुष्टि हमने कर दी है। मृतक अनिल शुक्ला हमारे ही कार्य क्षेत्र के रामपुर नैकिन तहसील के ग्राम डिठौरा के रहने वाले हैं। वह जे.पी. में बतौर सिविल इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे। जहां वे अपना कार्य बखूबी तरीके से कर रहे थे, लेकिन आतंकवादियों की गोली का निशाना बन गये और उनकी मौत हो गई। अनिल शुक्ला के एक बेटा और एक बेटी है। रीवा में रहकर बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ता है, जबकि बेटी बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक : 5 लाख रुपये की सहायता
जम्मू-कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत ग्राम डिठौरा के एक होनहार इंजीनियर अनिल शुक्ला के काल कवलित होने का समाचार हृदय विदारक है। दुःख की इस कठिन घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदन है। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं। बाबा महाकाल से शोक संतप्त परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने एवं ईश्वर से दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं।

Related post

ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी

X प्लेटफॉर्म पर अपनी एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा, “ड्रग्स के खिलाफ मोदी…
वित्त वर्ष 2024-25 में इरेडा की ऋण स्वीकृतियां  बढ़कर ₹47,453 करो

वित्त वर्ष 2024-25 में इरेडा की ऋण स्वीकृतियां  बढ़कर ₹47,453 करो

 PIB Delhi——–  भारतीय  अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लिमिटेड (इरेडा) ने अनंतिम आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च,…
ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

ऊर्जा सांख्यिकी भारत 2025

PIB Delhi —– सांख्यिकी  और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने वार्षिक प्रकाशन…

Leave a Reply