- January 22, 2016
जन सहभागिता :”मिशन-92” सम्मेलन
जयपुर – मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को जन प्रतिनिधियों तथा आमजन का सहयोग लेकर पूर्ण रूप से सफल बनाया जाएगा। यह कहना है जिला प्रभारी मंत्री तथा सहकारिता राज्यमंत्री श्री अजय सिंह का। श्री सिंह गुरुवार को जिला परिषद सभागार में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत आयोजित “मिशन-92” सम्मेलन में धार्मिक संस्थाओं, कॉर्पोरेट व उद्योग जगत, सामाजिक संस्थाओं तथा मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जल-क्रांति का यह अभियान जन-क्रांति बनेगा तभी वर्षा जल संरक्षण का पावन उद्देश्य प्राप्त किया जा सकता है।
सम्मेलन में लगभग 50 विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में जल संरक्षण की आवश्यकता का महत्व बताते हुए नागौर सांसद श्री सी. आर. चौधरी ने कहा कि नागौर जिले में जलाभाव को देखते हुए एक-एक बूंद बचाने की आवश्यकता है। सांसद निधि से जल संरक्षण कार्यों हेतु एक करोड रुपए की घोषणा करने के बाद उन्होंने कहा कि जिले के विधायकगण भी अभियान में स्थानीय निधि से सहयोग करेंगे।
सम्मेलन में जिला प्रभारी सचिव एवं पशुपालन विभाग के शासन सचिव श्री अश्विनी भगत भी मौजूद रहे। इस दौरान जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने कहा कि जल संरक्षण एक धार्मिक कार्य है क्योंकि जल और धर्म का एक गहरा नाता है। उन्होंने कहा कि हमारे गांवों में अमावस्या और पूर्णिमा के दिन तालाबों को विकसित करने के लिए श्रमदान करने की परम्परा रही है। सम्मेलन में वाटरशेड के अधीक्षण अभियंता श्री सीताराम बंजारा ने अभियान की कार्य योजना तथा जिले में किए जाने वाले जल संरक्षण कार्यों के बारे में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। वहीं विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने जल संरक्षण के इस अभियान की सफल क्रियान्विति तथा अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का भरोसा दिलाया।
प्रभारी मंत्री, नागौर सांसद, प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने दिखाई हरी झंडी मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जन जागरूकता पैदा करने तथा वर्षा जल संरक्षण का संदेश प्रचारित करने के लिए पांच जल स्वावलम्बन रथ गुरुवार को 92 गांवों की यात्रा पर रवाना हो गए। रथों को कलक्ट्रेट परिसर के बाहर से जिला प्रभारी मंत्री श्री अजय सिंह, नागौर सांसद श्री सी. आर. चौधरी, जिला प्रभारी सचिव श्री अश्विनी भगत व जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जन सहभागिता के लिए नागौर मीडिया जुड़ा जल स्वावलम्बन अभियान से
वर्षा जल संरक्षण के लिए 27 जनवरी से शुरू हो रहे मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में जन सहभागिता व सामाजिक भागीदारी बढाने के उद्देश्य से नागौर का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से जुड़ गया है। नागौर के जिला परिषद सभागार में गुरुवार को आयोजित “मिशन-92” सम्मेलन के मीडिया सत्र में मीडिया संस्थानों के जिले के विभिन्न प्रतिनिधियों ने एक स्वर में गांवों को जल स्वावलम्बी बनाने के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया।
सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए अपनी अपनी कार्य योजनाएं साझा की। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों ने कहा कि जल संरक्षण के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयास नजर अंदाज नहीं किए जा सकते इसलिए जल संरक्षण के समाचारों को आमजन तक तुरन्त पहुंचाकर जनभागीदारी हेतु प्रेरित किए जाने के प्रयास होंगे। वहीं प्रिंट मीडिया प्रतिनिधियों ने तालाबों में स्वच्छ पानी की आवक बढ़ाने से लेकर पानी बचाने के महत्व को आमजन तक पहुंचाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का विश्वास दिलाया।
सम्मेलन के मीडिया सत्र में प्रभारी मंत्री श्री अजय सिंह ने कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान एक सुनहरा अवसर है। नागौर सांसद श्री सी. आर. चौधरी ने कहा कि मीडिया अभियान में चयनित 92 गांवों के अलावा अन्य गांवों में भी जल संरक्षण के कार्यों में आमजन को जोड़कर अपना योगदान दे सकता है।
जिला कलक्टर ने कहा कि मीडिया की पहुंच हर गांव ढाणी के साथ लोगों की मनस तक होती है अत: मीडिया अपना योगदान देकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर सकता है। सत्र में जनसम्पर्क अधिकारी विजय खण्डेलवाल ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अभियान की सफलता के लिए मीडिया से अपेक्षाओं तथा भागीदारी के बारे में बताया।
अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आश्वासन देते हुए समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका के नागौर संस्करण ने कुम्हारी ग्राम पंचायत के गांवों को जल संरक्षण कार्यों के लिए गोद लेने की घोषणा की। वहीं समाचार पत्र दैनिक भास्कर नागौर संस्करण योजनाबद्घ रूप से अभियान के साथ जुड़कर जल संरक्षण के लिए जन भागीदारी बढाने में सहयोग करेगाा।
—