• February 14, 2016

जन प्रतिनिधियों से की बजट पूर्व चर्चा – मुख्यमंत्री राजे

जन प्रतिनिधियों से की बजट पूर्व चर्चा  – मुख्यमंत्री राजे

उदयपुर/जयपुर ————— मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में छोटे-छोटे और कम लागत वाले ऐसे कार्याें को हाथ में लिया जाए जिन्हें साल भर की अवधि में बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके।CM_04

श्रीमती राजे शनिवार को उदयपुर में संभाग स्तरीय प्री-बजट बैठक में सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने उदयपुर संभाग के चार जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ के जन प्रतिनिधियों एवं संभाग तथा जिला स्तरीय अधिकारियों से इन जिलों की जरूरतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आगामी बजट को लेकर जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिए और कहा कि इनमें से उपयोगी सुझावों को आगामी बजट में शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्राी ने इन जिलों के प्रभारी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से चर्चा की और संबंधित विभागों के संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से वस्तुस्थिति एवं संभावनाओं के बारे में जानकारी ली।
श्रीमती राजे ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इसे जनता का अभियान बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से समन्वित प्रयासों का आह्वान किया और कहा कि इसमें अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि परंपरागत जलस्रोतों को निखारकर इन्हें उपयोगी बनाएं ताकि स्थानीय स्तर पर जल संरक्षण व उपयोग से जल समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
राज्य बजट को स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप बनाने की कड़ी में मुख्यमंत्राी इससे पहले जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर एवं अजमेर संभागों के जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर चुकी हैं।
मुख्यमंत्राी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में सभी बुनियादी सेवाओं और सुविधाओं तथा क्षेत्रा की स्थिति एवं जरूरतों के बारे में मैंपिंग करें और यह कार्य छह माह में पूरा कर लिया जाना चाहिए। इससे क्षेत्रा के विकास की योजनाओं को और अधिक बेहतर एवं प्रभावी बनाया जा सकेगा। उन्होंने नगर निकायों से कहा कि वे शहरी विकास के लिए आत्मनिर्भरता के साथ निकायों को समृद्ध बनाएं।
बैठक में जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी श्री नंदलाल मीणा, विधि एवं संसदीय मामलात राज्य मंत्राी श्री अर्जुनलाल गर्ग एवं सामान्य प्रशासन, मोटर गैराज, मुद्रण एवं लेखन राज्यमंत्राी श्री जीतमल खांट, उदयपुर सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा, बांसवाड़ा-डूंगरपुर क्षेत्रा के सांसद श्री मानशंकर निनामा एवं चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सी.पी. जोशी सहित क्षेत्रा के विधायकों, नगर निकाय एवं पंचायतीराज पदाधिकारियों तथा अन्य जन प्रतिनिधियों ने सुझाव दिए। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, चारों जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

गार्ड ऑफ ऑनर ————-मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शनिवार दोपहर 2.55 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर पहुंचीं। संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनकी अगवानी की और स्वागत किया।CM_01

मुख्यमंत्री का जिला प्रभारी मंत्री एवं गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नंदलाल मीणा, विधि एवं संसदीय मामलात राज्य मंत्री अर्जुनलाल गर्ग, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी, राजसमंद सांसद हरिओम सिंह राठौड़, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, उदयपुर डेयरी की अध्यक्ष डॉ.गीता पटेल, विधायक फूलसिंह मीणा (उदयपुर ग्रामीण), अमृतलाल (सलूम्बर), प्रतापलाल गमेती (गोगुन्दा), रणधीरसिंह भीण्डर (वल्लभनगर) नानालाल अहारी (खेरवाड़ा), दलीचंद डांगी (मावली), सुरेन्द्र सिंह राठौड़ (कुंभलगढ़) गौतमलाल मीणा (धरियावद), पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व सांसद महावीर भगोरा, पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया, प्रमुख समाजसेवी गुणवंतसिंह झाला, मांगीलाल जोशी, महेन्द्रसिंह शेखावत, वीरेन्द्र बापना, केशुभाई लबाना, कुंतीलाल जैन, दिनेश भट्ट, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, एवीवीएनएल के प्रबंध निदेशक हेमंत गेरा,राजीव गांधी जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति टी.सी.डामोर, आरएसएमएमएल के प्रबंध निदेशक भानुप्रकाश येटरू, पुलिस अधीक्षक आर.पी.गोयल नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, गिर्वा उपखण्ड अधिकारी नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओ.पी.बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद, सुधीर जोशी सहित अन्य गणमान्य लोगों एवं अधिकारियों ने अगवानी की।

 

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply