• September 25, 2015

जन जाग्रति अभियान : ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर को सड़क सुरक्षा

जन जाग्रति अभियान : ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर को सड़क सुरक्षा

जयपुर  – अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण श्री मुकुल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर को सड़क सुरक्षा जन जाग्रति अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिससे जन-जन को इस अभियान से जोड़ा जा सकेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण श्री शर्मा गुरूवार को सड़क सुरक्षा जन जाग्रति अभियान के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित किये जा रहे सड़क सुरक्षा जन जाग्रति अभियान के तहत 2 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा । जिनमें ग्रामवासियों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा। यह अभियान परिवहन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जिला प्र६ाासन एवं संबंधित विभागों के संयुक्त सौजन्य से आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्दे६िात किया कि वे सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दे कि 28 सितम्बर तक परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा किट उपलब्ध कराया जायेगा जिसे वे अपने क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को 2 अक्टूबर से पूर्व पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चत करें।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा किट में प्राप्त प्रचार सामग्री के माध्यम से ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सक्रिय प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत समिति के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी एवं संबंधित विकास अधिकारी बैठक कर इस अभियान की रूपरेखा तैयार करें और ग्राम सचिवों को अभियान के तहत किये जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दें।

बैठक में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री वी.पी.सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए इन्हें नियंत्रित करने के लिए लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने और जन-जन को इस अभियान से जोडने के लिए वर्ष 2015-16 को सड़क सुरक्षा वर्ष घोषित किया है। जिसके तहत 2 अक्टूबर को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में सड़क सुरक्षा जन जाग्रति अभियान का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा तैयार किया गया सड़क सुरक्षा किट सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर 28 सितम्बर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति के लिए एक-एक सडक सुरक्षा किट दिया जायेगा जिसमें सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी संदे६ा, ब्रो६ार, लिफलेट, पुस्तकें, शपथ पत्र्, फलेक्स, पोस्टर, स्टीकर, ऑडियों सीडी व वीडियों डीवीडी व ड्राईवर शीट आदि होंगे।

उन्होंने कहा कि किट में उपलब्ध करायी जा रही प्रचार सामग्री को संबंधित ग्राम पंचायत सचिव द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र् के गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर 2 अक्टूबर से पूर्व आव६यक रूप से प्रदर्६िात की जाये। ग्राम पंचायत पर आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में उस क्षेत्र् के अधिकाधिक वाहन चालकों को आमंत्रित किया जाये ताकि उन्हें परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी विस्तार से जानकारी दी जा सके।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए परिवहन विभाग द्वारा प्रत्येक पंचायत समिति के लिए एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में 5 हजार वाहनों के रिफ्लेक्टर भी लगाये जायेंगे। बैठक में पुलिस, जेडीए, नगर निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply