• April 25, 2017

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा – विधायक नरेश कौशिक

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ  योजनाओं  की समीक्षा – विधायक नरेश कौशिक

झज्जर जिले में जनस्वास्थ्य अभियांत्रकी विभाग के पास पहली सुपर सिकर मशीन

बहादुरगढ़, 25 अप्रैल——–विधायक कौशिक मंगलवार को अपने कार्यालय में बहादुरगढ़ हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.के.जैन व कनिष्ठ अभियंता दलबीर देशवाल के साथ हलके के विकास के लिए तैयार की गई विभागीय योजनाओं की समीक्षा के तहत निम्न विकास क़दमों की जानकारी दीं। 25 MLA BHG

>> शहरी क्षेत्र के लिए सरकार की ओर से करीब 51 करोड़ रूपए की लागत से पेयजल आपूर्ति व सीवरेज सिस्टम को नया स्वरूप दिया जाएगा।

>> ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी 15 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से तैयार प्रोजेक्ट में घरों तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी।

>> विधायक ने बताया कि बहादुरगढ़ हलके के शहरी क्षेत्र बहादुरगढ़ शहर व लाइनपार क्षेत्र में 9.3 करोड़ रूपए की लागत से 4 नए बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

>> 9 करोड़ रूपए की लागत से ही शहर में शेष बची गलियों में नई पेयजल पाइप लाईन बिछाई जाएगी।

>> बरसात के कारण शहर की गलियों व सड़कों पर भरने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए भी विशेष रूप से करीब 15 करोड़ रूपए का मेगा प्रोजेक्ट मंजूर ।

>> शहर के लाइनपार क्षेत्र तथा नजफगढ़ रोड पर स्थित सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट को अपग्रेड किया जाएगा जिस पर करीब 9 करोड़ रूपए की राशि खर्च होगी।

>> उन्होंने बताया कि अप्रूवड कालोनी की गलियों में नई सीवरेज लाइन बिछाने के लिए 3 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

>> शहर के मेन बाजार में बड़ी सीवर लाईन के साथ नवीनीकरण कार्य करने पर करीब साढ़े चार करोड़ रूपए की लागत आएगी।

>> शहर के मुख्य जलघर तथा बूस्टिंग स्टेशन के सुधारीकरण व विस्तारीकरण कार्य भी होगा जिस पर विभाग की ओर से करीब ढाई करोड़ रूपए व्यय होंगे।

>> गांवों में पेयजल आपूर्ति की लाईनों को डलवाने के साथ ही ग्रामीण परिवेश में स्थित जलघरों का भी विस्तारीकरण व सुधारीकरण कार्य सहित फिल्टर को भी दुरूस्त किया जाएगा। जिस पर करीब 15 करोड़ रूपए से अधिक की राशि खर्च होगी।

>> सीवरेज लाईनों से गंदगी की निकासी बेहतर ढंग होने के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपए की सुपर सिकर मशीन की मंजूरी।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply