• April 25, 2017

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा – विधायक नरेश कौशिक

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ  योजनाओं  की समीक्षा – विधायक नरेश कौशिक

झज्जर जिले में जनस्वास्थ्य अभियांत्रकी विभाग के पास पहली सुपर सिकर मशीन

बहादुरगढ़, 25 अप्रैल——–विधायक कौशिक मंगलवार को अपने कार्यालय में बहादुरगढ़ हलके के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.के.जैन व कनिष्ठ अभियंता दलबीर देशवाल के साथ हलके के विकास के लिए तैयार की गई विभागीय योजनाओं की समीक्षा के तहत निम्न विकास क़दमों की जानकारी दीं। 25 MLA BHG

>> शहरी क्षेत्र के लिए सरकार की ओर से करीब 51 करोड़ रूपए की लागत से पेयजल आपूर्ति व सीवरेज सिस्टम को नया स्वरूप दिया जाएगा।

>> ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी 15 करोड़ रूपए से अधिक की लागत से तैयार प्रोजेक्ट में घरों तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी।

>> विधायक ने बताया कि बहादुरगढ़ हलके के शहरी क्षेत्र बहादुरगढ़ शहर व लाइनपार क्षेत्र में 9.3 करोड़ रूपए की लागत से 4 नए बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

>> 9 करोड़ रूपए की लागत से ही शहर में शेष बची गलियों में नई पेयजल पाइप लाईन बिछाई जाएगी।

>> बरसात के कारण शहर की गलियों व सड़कों पर भरने वाले बरसाती पानी की निकासी के लिए भी विशेष रूप से करीब 15 करोड़ रूपए का मेगा प्रोजेक्ट मंजूर ।

>> शहर के लाइनपार क्षेत्र तथा नजफगढ़ रोड पर स्थित सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट को अपग्रेड किया जाएगा जिस पर करीब 9 करोड़ रूपए की राशि खर्च होगी।

>> उन्होंने बताया कि अप्रूवड कालोनी की गलियों में नई सीवरेज लाइन बिछाने के लिए 3 करोड़ रूपए खर्च होंगे।

>> शहर के मेन बाजार में बड़ी सीवर लाईन के साथ नवीनीकरण कार्य करने पर करीब साढ़े चार करोड़ रूपए की लागत आएगी।

>> शहर के मुख्य जलघर तथा बूस्टिंग स्टेशन के सुधारीकरण व विस्तारीकरण कार्य भी होगा जिस पर विभाग की ओर से करीब ढाई करोड़ रूपए व्यय होंगे।

>> गांवों में पेयजल आपूर्ति की लाईनों को डलवाने के साथ ही ग्रामीण परिवेश में स्थित जलघरों का भी विस्तारीकरण व सुधारीकरण कार्य सहित फिल्टर को भी दुरूस्त किया जाएगा। जिस पर करीब 15 करोड़ रूपए से अधिक की राशि खर्च होगी।

>> सीवरेज लाईनों से गंदगी की निकासी बेहतर ढंग होने के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपए की सुपर सिकर मशीन की मंजूरी।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply