• February 5, 2016

जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए दक्षता का परिचय दें अधिकारी -मुख्य सचिव श्री राकेश वर्मा

जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए दक्षता का परिचय दें अधिकारी -मुख्य सचिव श्री राकेश वर्मा

जयपुर – प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राकेश वर्मा ने कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारीगण व्यक्तिगत रुचि लेकर समय सीमा तय करते हुए लोक राहत देने के हरसंभव प्रयास सुनिश्चित करें।
श्री वर्मा गुरुवार को उदयपुर के सर्किट हाउस सभागार में जिला कलक्टर्स एवं महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गांवों के लिए बनने वाले नवीन प्रस्तावों के लिए जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों के सुझावों को भी शामिल किया जाए। जिससे क्षेत्रीय विकास एवं स्थानीय आवश्यकताओं के लिए व्यावहारिक उपाय संभव हो सके।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं के प्रति अधिकारी विशेष संवेदनशील रहें और उनका तत्परता से निस्तारण करें। विविध कल्याणकारी योजनाओं के तहत निर्धन व जरूरतमंदों की समस्या के समयबद्घ तरीके से निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जाए एवं आवश्यकतानुरूप जनसुनवाई, चौपाल व रात्रि विश्राम को पूरी तरजीह दें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आदि सरकार की प्राथमिकता आधारित योजनाएं हैं। ऐसे में इन योजनाओं के लिए जनभागीदारी, मीडिया की सतत् भागीदारी, भामाशाहों के योगदान आदि के लिए ब्लॉक, उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के विशेष प्रयास करने की जरूरत है।
श्री वर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सभी स्तर पर सामूहिक सहयोग समन्वय के साथ ही मीडिया की भी पूर्ण भागीदारी की बात कही जिससे अधिक जागरूकता एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों की क्रियान्विति हो सके।
एसीएस वर्मा ने सभी विभागों से अपने कार्यालय के बाहर आमजन के लिए विभाग की समस्याएं प्राथमिकता से दर्ज करने तथा उनकी रसीद मौके पर ही दिये जाने की सूचना का उल्लेख करने तथा प्राप्त शिकायतों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिये।
संबंधित विभाग की समस्या विभाग के खाते में ही दर्ज करने की जरूरत बताई। जिससे समस्या कम समय में प्रभावी ढं्रग से निस्तारित हो सके।
बैठक में जिला कलक्टर्स ने अपने-अपने जिले से संबंधित प्रगति एवं विविध योजनाओं की बेहतरीन क्रियान्विति के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। उदयपुर जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के लिए विद्यार्थियों के स्तर पर जागरूकता अभियान, एनजीओ एवं कॉपोरेट सेक्टर की भागीदारी आदि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 23 प्रोजेक्ट जनभागीदारी से प्रारंभ किए गए है जिसे एसीएस वर्मा ने सराहा।
बैठक में जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता (उदयपुर), श्री इंद्रजीत सिंह (डूंगरपुर) श्री प्रकाश राजपुरोहित (बांसवाड़ा), श्री वेद प्रकाश (चित्तौडग़ढ़), श्री एसपी बसवाला (प्रतापगढ़) ने भी अपने-अपने जिले की प्रगतिरत योजनाओं एवं उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply