• December 1, 2017

जनसंवाद—तुरन्त भेजें अनुपालना रिपोर्ट-मुख्यमंत्री

जनसंवाद—तुरन्त भेजें अनुपालना रिपोर्ट-मुख्यमंत्री

जयपुर———- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने जनसंवाद कार्यक्रमों में आम लोगों द्वारा उठाई जा रही समस्याओं के प्रति सभी अधिकारियों को गंभीरता से काम करने का सख्त संदेश दिया है। उन्होंने इस दौरान दिये गये निर्देशों पर अनुपालना रिपोर्ट अगली सुबह तक भेजने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
CMA_0869
श्रीमती राजे ने कहा कि यदि कोई अधिकारी निचले स्तर पर जनसमस्या का उचित समाधान नहीं करता हो तो उच्च अधिकारी को अधीनस्थ अधिकारी पर कार्रवाई करनी होगी। समस्या का समय पर हल नहीं निकलने पर उच्च अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। श्रीमती राजे शुक्रवार को गुढागौडजी में उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगों के साथ जनसंवाद कर रही थीं।

दूर होगी आवारा पशुओं की समस्या, चरागाह क्षेत्र में बाडे़ बनेंगे

गुढ़ागौड़जी में विभिन्न समाजों के ग्रामीणों ने आवारा पशुओं से फसल को होने वाले नुकसान के समाधान की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने चरागाह भूमि को झुंझुनूं जिले के भोड़की गांव की तर्ज पर मेड़ या तारबंदी कर पशुओं के बाडे़ के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्राम पंचायत चरागाह क्षेत्र के लिए प्रस्ताव तैयार कर तारबंदी के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेकर विकसित करे। ऎसे क्षेत्रों में आवारा पशुओं को छोड़कर ग्रामीणों, भामाशाहों, स्थानीय विधायक और सरकार की मदद से शेड, चारे-पानी और उपचार की व्यवस्था की जा सकती है।

15 दिन में दूर होगी उदयपुरवाटी की पानी की समस्या

जनसंवाद के दौरान सर्वसमाज के लोगों ने श्रीमती राजे को उदयपुरवाटी कस्बे की पेयजल समस्या की जानकारी दी। इस पर मुख्यमंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को 15 दिन में पेयजल की समस्या दूर करने के निर्देश दिए। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 4 नए ट्यूबवैल खोदे गए हैं तथा तीन ट्यूबवैलों की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। जिनके शुरू होते ही पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी।

सड़क निर्माण कार्योंं की होगी थर्ड पार्टी चैकिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे झुन्झुनूं जिले में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और यहां 910 करोड़ रुपये की सड़कें बनेंगी। उन्होंने कहा कि पिलानी और चिड़ावा क्षेत्र में अच्छी सड़कें बनें, इसके लिए वहां सड़क निर्माण कार्यों की बिट्स पिलानी के विशेषज्ञों से थर्ड पार्टी जांच कराई जाएगी।

कल बताई समस्या, आज समाधान के आदेश जारी

मावण्डिया और डालमिया की ढाणीे में होंगे सीवरेज के काम

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पिलानी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चिड़ावा कस्बे में चल रहे सीवरेज के निर्माण कार्य के पहले फेज में मावण्डिया और डालमिया की ढाणी क्षेत्रों को भी शामिल कर लिया गया है। गुरूवार को पिलानी में जनसंवाद के दौरान क्षेत्र के लोगों ने इसकी मांग की थी। इन क्षेत्रों में सीवरेज लाइन डालने के लिए शुक्रवार को आदेश जारी हो गए हैं।

डीएसओ को मिलेगी चार्जशीट

मृत लोगों के नाम पर राशन उठाने के मामले में लापरवाही बरतने पर जिला रसद अधिकारी श्री सुभाष चौधरी को चार्जशीट मिलेगी। पिलानी में जनसंवाद के दौरान अडूका गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि गांव का सरपंच और राशन डीलर श्री मोहनलाल शर्मा मृत लोगों के नाम से खाद्य सुरक्षा योजना का राशन उठाता है। इस मामले में जिला रसद अधिकारी पर लोगों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने राशन डीलर पर कार्रवाई नहीं की। मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

चिड़ावा और पिलानी में खुलेंगे सीनियर सैकेण्डरी स्कूल

श्रीमती राजे को गुरूवार को पिलानी में हुए जनसंवाद के दौरान सर्वसमाज के लोगों ने चिड़ावा और पिलानी में सीनियर स्कूल खोलने की मांग की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इन दोनों स्थानों पर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खोले जायेंगे।

एक माह में लगेंगी स्ट्रीट लाइट

पिलानी में एक दिन पूर्व जनसंवाद के दौरान श्रीमती राजे को लोगों ने चिड़ावा कस्बे में स्ट्रीट लाइट की समस्या से अवगत कराया था। नगर पालिका के अधिकारियों का कहना था कि उन्होंने काफी दिन से डिमाण्ड नोट जमा करा रखा है। इस पर मुख्यमंत्री ने बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक माह में कनेक्शन कर स्ट्रीट लाइट का काम पूरा करें। इसके साथ ही नरहड़ दरगाह में भी लाइट्स लगेंगी।

सर्वसमाज के लोगों ने शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा प्राइवेट कॉलेजों का एनडोवमेंट फण्ड 10 लाख रुपये करने की समस्या बताई थी। उनका कहना था कि राजस्थान विश्वविद्यालय में यह फण्ड 3 लाख रुपये ही निर्धारित है।

इस पर मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

सीथल गांव का रास्ता खुलवाया

मुख्यमंत्री के निर्देश पर सीथल गांव में बरसों पुराना अतिक्रमण हटाकर रास्ता खोला गया। इसका विवाद 10 साल से लम्बित था। मुख्यमंत्री को ज्यों ही पता चला उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम के बीच निर्देश दिए तो तत्काल उदयपुरवाटी तहसीलदार मौके पर पहुंचे और उन्होंने जेसीबी तथा टै्रक्टर के माध्यम से यह रास्ता खुलवाया।

अन्नपूर्णा वैन का शुभारंभ

श्रीमती राजे ने उदयपुरवाटी क्षेत्र में अन्नपूर्णा वैन का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने पांच महिलाओं को भी वैन से भोजन करवाकर आठ रुपये में भोजन और पांच रुपये में नाश्ता उपलब्ध कराने वाली योजना की स्थानीय स्तर पर शुरूआत की।

इस अवसर पर जन संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, खनिज राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्रपाल सिंह, सांसद श्रीमती संतोष अहलावत, विधायक श्री शुभकरण चौधरी एवं श्री अभिषेक मटोरिया, प्रभारी सचिव श्री संदीप वर्मा, संभागीय आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री हेमन्त प्रियदर्शी, जिला कलक्टर श्री दिनेश यादव, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply