- December 27, 2015
जनवरी बातचीत से ज्यादा आशा नहीं :- सलाहकार सरताज अज़ीज़
(ग्रे० कश्मीर.काम) ——पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के विदेश मामले के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने कहा की दोनों देशो के विदेश सचिव स्तर के प्रारंभिक दौर में सभी मामलों का समाधान की अपेक्षा नहीं है।
अज़ीज़ ने पहले ही घोषणा कर दिया है की जनवरी के मध्य में दोनों देशों के विदेश सचिव के बीच वार्ता होगा ।
रेडियो पाकिस्तान के अनुसार प्रारंभिक बात नियंत्रण रेखा पर तनाव की दूरी तथा शांत व्यवस्था कायम करना है साथ ही इस रेखा के आर-पार जो लोग रह रहे हैं उन्हें राहत देना है ।
उन्होंने कहा है कि वार्तालाप के बढ्ते क्रम में सभी समस्यायों पर बातचीत की जायेगी।
पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापक बातचीत के क्रम में जम्मू कश्मीर समस्याओं पर भी बातें होगी।
उन्होंने कहा की शांति के लिये आम सहमति पर मुख्य राजनीतिक दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सहित पाकिस्तान तहरीक – ई – इंसाफ भी राजी होने के साथ ही दोनों देशों के लोगों से बातचीत का क्रम बढ़ाना चाहते हैं ।