- August 20, 2018
जननी पंजीकरण कम होने पर सात रजिस्ट्रार को नोटिस जारी -सिविल सर्जन
झज्जर ——- जिले में लिंगानुपात को शत-प्रतिशत तक के आंकड़े पर लाने के लिए किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही नजर आती है तो विभागीय स्तर पर संबंधित खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाए।
यह निर्देश उपायुक्त सोनल गोयल ने अपने कार्यालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की जिले संबंधी समीक्षा के दौरान दिए।
उन्होंने यह जन सरोकार का सांझा प्रयास है जिसमें सभी विभाग टीम वर्क के तौर पर काम करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करें।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने उपायुक्त को बताया कि जन्म के समय अपेक्षाकृत कम पंजीकरण के संदर्भ में जिले के सात विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रजिस्ट्रार को भी नोटिस जारी कर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है ताकि भविष्य में जन्म के समय पंजीकरण में किसी तरह की लापरवाही न हो।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में लिंगानुपात के मामले में शत-प्रतिशत का लक्ष्य कठिन है पर असंभव नही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एमटीपी किट की बिक्री के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार द्वारा जारी नियमावली का पालन दृढता से हो इस बात को सुनिश्चित करने का काम स्वास्थ्य विभाग करे।
उन्होंने कहा कि गर्भवती माता का पंजीकरण होने से संस्थागत डिलीवरी को बढ़ावा मिलेगा और शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी। उपायुक्त ने जिले में शत-प्रतिशत संस्थागत डिलीवरी करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स, एएनएम सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनको संस्थागत डिलीवरी करवाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
दवाओं के रूप में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटे
जिला टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि दवाओं के रूप में नशे का कारोबार करने वाले दवा विक्रेताओं के खिलाफ शिकंजा कसने का काम स्वास्थ्य विभाग करे।
उन्होंने कहा कि इस तरह की सूचनाएं आ रही है कि ड्रग्स के रूप में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री की जा रही है। उन दवाओं को भी नशे के लिए खुलेआम बेचा जा रहा है जिन्हें केवल चिकित्सक की सलाह पर बिक्री किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ऐसे दुकानदारों तथा इस तरह के अवैध व्यापार में लोगों को चिह्नित करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।