• January 22, 2019

जनता यूनिक फैमिली आई.डी. बनवाकर योजनाओं का लाभ उठाएं — डॉ. आदित्य दहिया

जनता यूनिक फैमिली आई.डी. बनवाकर योजनाओं का लाभ उठाएं  —  डॉ. आदित्य दहिया

करनाल——— उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने तथा वित्तीय समावेश योजनाओं के लिए बनाए जा रहे जिले में खास पहचान क्रमांक संख्या यानि यूनिक फैमिली आई.डी. का कार्य जोरों पर है और इस कार्य को आगामी 31 जनवरी तक हर सम्भव पूरा किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें।

उन्होने कहा कि हरियाणा के योजना विभाग ने सभी गांव और शहरों में रह रहे परिवारों की जानकारी विभिन्न स्त्रोतों से एकत्र करके प्रत्येक परिवार को एक खास पहचान क्रमांक संख्या (यूनिट फैमिली आईडी) दी जा रही है और सभी नागरिक ई दिशा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी का अवलोकन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि यूनिट फैमिली आईडी नागरिक सेवा केन्द्र, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, प्राथमिक सेवा केन्द्र तथा नगरनिगम व नगरपालिका कार्यालयों में बनवा सकते हैं।

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी परिवारों को सुखी और सुरक्षित करने के लिए उनकी फैमिली आई डी बनवाने का कार्य युद्घ स्तर पर किया जा रहा है। जिन्होंने अब तक अपना फैमिली आई डी नहीं बनवाया है, वे अवश्य बनवाएं।

परिवारिक आई डी बनवाने के यह हैं अनगिनत लाभ –

उपायुक्त ने बताया कि अपने परिवार का आईडी नंबर दिखाकर हरियाणा सरकार व भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं के लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना, चिकित्सा सुविधा के लिए आयुष्मान भारत योजना, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार राशन कार्ड प्राप्त करना, परिवारिक पेंशन योजना, ओल्ड पेंशन योजना, विधवा पेंशन, द्वियांग पेंशन योजना, छात्रवृति पेंशन योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति आदि के लिए तथा आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनवाने में सुविधा, लाडली योजना, विवाह शगुन योजना आदि जैसी सामाजिक कल्याण योजनाएं तथा कृषि व बागवानी योजनाओं पर आसानी से सब्सिडी और परिवार के लापता सदस्यों का पता लगाने में सुविधा तथा सरकारी व निजी नौकरियां प्राप्त करने में जहां उन परिवारों को प्राथमिकता मिलती है, जिनमें कोई सदस्य नौकरी नहीं कर रहा है।

Related post

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट:  60.96 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण : 88 लोकसभा सीट: 60.96 प्रतिशत मतदान

PIB Delhi. —– आम चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के तहत 88 लोकसभा सीटों…
तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति

तर्कहीन बयानों से जूझती चुनावी राजनीति भ्रमित होते आम मतदाता किस पर करे विश्वास ——–  सुरेश…
VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज  : सुप्रीम कोर्ट

VVPAT पर्चियों के 100% सत्यापन की याचिका खारिज : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने 24 अप्रैल को मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्चियों के साथ…

Leave a Reply