- April 18, 2022
जनता दरबार मेँ युवक ने लगाई गुहार : इंदिरा आवास मांगने पर जान से मारने की धमकी
पटना: जनता दरबार में आए एक फरियादी युवक ने सीएम से कहा कि उन्हें इंदिरा आवास मांगने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है. युवक ने सीएम को बताया कि 2017 में उसका घर आग में जल गया इसके बाद उसने इंदिरा आवास के लिए गुहार लगाई, आवास तो अब तक नहीं मिला लेकिन जान से मारने की धमकी जरूर मिल रही है.
इतना सुनते ही सीएम नीतीश कुमार गुस्से से तमतमा उठे, उन्होंने तत्काल इस मामले में बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को तलब कर लिया. अधिकारी जैसे ही आए सीएम ने गुस्से से पूछा ये क्या हो रहा है, कोई इंदिरा आवास मांग रहा है तो उसे धमकी कौन दे रहा है.
यह मामला लोक शिकायत निवारण में गया तो इस पर कोई पहल क्यों नहीं की गई.
हालांकि मुख्यमंत्री जब गुस्से में ये सारी बातें मुख्य सचिव से कह रहे थे तो पास खड़े प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि फरियादी को 2008 में ही इंदिरा आवास का लाभ मिल चुका है. इतना सुनने के बाद भी सीएम का गुस्सा कम नहीं हुआ और उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेने का आदेश दे दिया. उन्होंने कहा कि मैं यह समझता हूं कि किसी को जान से मारने की धमकी मिलना गंभीर मामला है और इसको तत्काल देखिए और इस पर कार्रवाई कीजिए.