जनता की सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

जनता की सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता की सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। स्वास्थ्य शिविर में आये बेटे-बेटियों का इलाज सरकार करेगी। जनता किसी बात की चिंता नहीं करे। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जहाँ जैसी आवश्यकता होगी वहाँ इलाज करवाया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में कोई भी बिना इलाज के नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान बालाघाट के किरनापुर में स्व. श्री दिलीप भटेरे की 15वीं पुण्य-तिथि पर जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर एवं आजीविका मिशन की महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्व. श्री दिलीप भटेरे में सेवा, समर्पण एवं विकास की भावना थी। उनके द्वारा किये गये कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किये जायेंगें।

अब सड़क भी बनायेंगे महिला स्व-सहायता समूह

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। सरकार उन बच्चों को प्रति माह 5 हजार रुपये की पेंशन और उनके भविष्य को सँवारने के लिए आगे की पढ़ाई का खर्चा भी वहन करेगी। उन्होंने स्व-सहायता समूहों की बहनों को रोड रोलर के नवाचार के लिए बधाई दी और कहा कि महिलाएँ अब बड़ी, पापड़, अचार, खाद्य सामग्री, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर से आगे निकल कर गाँव की सड़कें भी बनायेंगी। यह महिला सशक्तिकरण के महायज्ञ की शुरूआत है। प्रदेश में स्व-सहायता समूहों से बच्चों के लिए पोषण आहार, शाला गणवेश एवं राशन वितरण का काम भी समूह की बहनें कर रही हैं। स्व-सहायता समूहों का प्रदेश में सालाना 20 हजार करोड़ रुपये का टर्न ओवर है। समूहों से लगभग 40 लाख बहनें जुड़ी है। स्व-सहायता समूहों को सशक्त करने के लिए 3 हजार करोड़ रुपये बैंक लिंकेज के माध्यम से खातों में डाले जायेंगें। शासन की मंशा है कि बहनें हर माह कम से कम 10 हजार रुपये की आय अर्जित करें। बेटियों के सशक्तिकरण में बालाघाट जिला प्रदेश में अव्वल है, यहाँ बेटा एवं बेटियों को एक समान भाव से देखा जाता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 8 मई को प्रदेश भर में लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि प्रधान बालाघाट जिले में कृषकों द्वारा सभी मौसम में फसल उत्पादन किया जाता है। फसलों की सिंचाई के लिए बिजली की कमी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि बालाघाट जिले में प्रधानमंत्री आवास प्लस की सूची में लगभग 85 हजार नाम जोड़े गये हैं। राज्य सरकार की मंशा है कि सबका पक्का मकान हो, इसके लिए इस साल 10 लाख आवास निर्माण के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि स्व. दिलीप भटेरे महाविद्यालय किरनापुर में स्नातकोत्तर कक्षाएँ प्रारंभ की जायेंगी। हट्टा में महाविद्यालय इसी सत्र में प्रारंभ हो जायेगा। परसवाड़ा में स्नातकोत्तर कक्षाएँ प्रारंभ की जायेगी। लामता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन होगा। बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर सरेखा में रेलवे ओव्हर ब्रिज की स्वीकृति बजट में हो चुकी है और शीघ्र ही इसका निर्माण प्रारंभ हो जायेगा। इससे जनता को आवागमन में सुगमता होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में स्थानीय भाषा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी अब हिन्दी में कराई जायेगी।

समूहों द्वारा वसूली गई राशि का कमीशन सिंगल क्लिक से किया भुगतान

जिले की 179 ग्राम पंचायतों से नल-जल कर, प्रकाश कर, संपत्ति कर एवं स्वच्छता कर वसूली कार्य स्व-सहायता समूहों द्वारा किया गया है। इस कर वसूली कार्य के बदले समूहों को वसूली राशि की 15 प्रतिशत राशि पारिश्रमिक के रूप में दिया जाना निर्धारित किया गया है। अब तक समूहों द्वारा 67 लाख 52 हजार 834 रूपये वसूल किये गये हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कुल वसूल राशि का कमीशन 10 लाख 12 हजार 925 रूपये का भुगतान सांकेतिक रूप से सिंगल क्लिक से किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन कर 169 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। उन्होंने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री दिलीप भटेरे के छायाचित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर नानो कांवरे ने परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के 55 ग्रामों की पेयजल योजना के लिए 146 करोड़ रुपये की स्वीकृति दिये जाने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि राज्य सरकार ने सर्राटी सिंचाई परियोजना के लिए 30 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। अब बालाघाट में नये साईंस कॉलेज एवं रेलवे ओव्हर ब्रिज की जरूरत है। पूर्व विधायक श्री रमेश भटेरे ने स्वागत उद्बोधन दिया।

कार्यक्रम में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री प्रदीप जायसवाल, जिला पंचायत की प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, विधायक, जन-प्रतिनिधि, स्व-सहायता समूह की महिलाएँ और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

Related post

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

सुप्रीम कोर्ट में कल फिर गूंजा : बड़ौदा डाइनामाइट केस !

के 0 बिक्रम राव ——-  सुप्रीम कोर्ट में कल (8 मई 2024) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना ने…
तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…

Leave a Reply