• December 18, 2014

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक – ऊर्जा मंत्री

जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक  – ऊर्जा मंत्री

जयपुर – ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रति जनता भी जागरूक हो व जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी है कि वे इन योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाये।

श्री सिंह बुधवार को सीकर जिले के दांतारामगढ़ पंचायत समिति के अलोदा गांव में नवनिर्मित किसान भवन तथा पटवार भवन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथ्य के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि लोगों की विद्युत की समस्याओं को दूर किया जायेगा तथा जले हुए मीटर बदले जाएंगे। किसानों को गांवों में 7 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी। पूरे प्रदेश में एक सौ से ऊपर की आबादी के 52 हजार गांव-ढाणियों को विद्युत कनेक्शन दिये जाएगें तथा 20 लाख बीपीएल परिवारों, एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्पिंकलर विद्युत कनेक्शन 31 अगस्त तक जारी कर दिये जाएंगे। नई कृषि नीति में लम्बित विद्युत कनेक्शन की पत्रावलियों को समय पर प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जायेगा। प्रदेश में 2500 मेगावाट विद्युत उत्पादन किये जाने का लक्ष्य है व आने वाले समय में थर्मल पावर में 2 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन करने का सरकार का लक्ष्य है। ट्यूबवैल कनेक्शन शीघ्र किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान ऐसी खेती करे कि जिसमें पानी का उपयोग कम हो और आमदनी अधिक बढ़े। उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर अलोदा में विद्युत विभाग का सहायक अभियन्ता कार्यालय खोले जाने का आश्वासन दिया।

श्रीमाधोपुर विधायक श्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सरकार के खजाने में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है व हमें सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक रहकर उनका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिये। उन्होंने कहा कि अलोदा गांव में नवनिर्मित पटवार भवन व किसान भवन का लाभ भी गांव के लोगों को मिलेगा।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply