• July 20, 2015

जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी होना जरूरी -जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी होना जरूरी   -जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

जयपुर –   जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा है कि समस्त ग्रामीणों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी हो, यह आवश्यक है। इसके लिए सरकारी मशीनरी के निचले तबके पर कार्य कर रहे कार्मिकों को पूर्ण निष्ठा से कर्तव्य के साथ गांवों-गांवों में चौपाल आयोजित कर योजनाओं की जानकारी देनी चाहिए जिससे ग्रामीण तबके के लोगों को योजनाओं की जानकारी हो वे इनका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि जब आम ग्रामीण जन को सरकारी योजनाओं की जानकारी होगी तभी वे उनका लाभ भी उठा पायेंगे।

मंत्री श्रीमती माहेश्वरी रविवार को राजसमंद जिले की रेलमगरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जीतावास के सेमलिया महादेव परिसर में राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत पीपली अहिरान, गोगाथला, कुरज, लापस्या, जणूदा, जीतावास, पनोतिया, पछमता, कुण्डिया, जवासिया, खडबामनिया, काबरा, कोटडी, चौकडी तथा गिलुण्ड के ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही थी।

उन्होंने कहा कि हमें जल संवर्धन एवं संरक्षण के क्षेत्र में हर संभव कार्य करने चाहिए जिससे जल का संरक्षण हो हमारा गांव विकसित एवं समृद्घ हो। उन्होंने ग्राम सचिवों एवं कृषि पर्यवेक्षकों का आह्वान किया कि वे समस्त ग्रामीणों को अपने अपने खेतों में मेडबन्दी करने, टांका निर्माण करने तथा वर्षा जल का पाईपों के माध्यम से संरक्षित करने के उपायों से अवगत कराते हुए गांव गांव, घर-घर जल संरक्षण करावें ताकि वर्षा जल एकत्रित कर खेती में उपयोग लिया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री राजेन्द्र सारस्वत ने समस्त उपस्थित ग्रामीणों को शौचालय निर्माण, एस.सी.,एस.टी., एकल महिला लघु एवं सीमान्त कृषकों को मेडबन्दी, टांका निर्माण, मेवशियों के लिए छपरा निर्माण, पशुओं की ठाण बनाने के कार्यांे की जानकारी देते हुए बताया कि यह समस्त कार्य ग्रामीण नरेगा के तहत करवा सकते हैं, जिसका सारा व्यय सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि किसानों को खेतों में मेडबन्दी के लिए 3 लाख एवं गांव में तालाब निर्माण के लिए 10 लाख रुपये तक दिए जा रहे हंै जिसका समस्त ग्रामीण लाभ उठाएं और कार्यों को अपने गांवों में अधिक से अधिक करवाएं।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply