• September 6, 2018

जद(यू०) के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर बंद समर्थकों द्वारा जानलेवा हमला

जद(यू०) के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर बंद समर्थकों द्वारा  जानलेवा हमला

पटना —— जद(यू०) के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री सह विधायक श्री श्याम पर बेगूसराय जिले में बंद समर्थकों द्वारा किया गया जानलेवा हमला, श्याम रजक के साथ उनके बॉडीगार्ड और ड्राइवर को भी चोट आई है। गाड़ी का शीश टूट गया है और गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी है।

श्री रजक नें कहा कि यह हमला मुझपर व्यक्तिगत नहीं है बल्कि यह लोकतंत्र पर हमला है। घटना से आहत हूँ!

उन्होंने कहा कि मैं बिहार विधान सभा द्वारा अपनी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के साथ राज्य के विभिन्न जिलों के अध्य्यन यात्रा पर हूं। इसी शिलशिला में आज मैं अपनी समिति के साथ बेगूसराय से खगड़िया जा रहा था। इसी दौरान बेगूसराय के मोफसील थाना अंतर्गत इनियार गाँव के पास लगभग 30-35 बंद समर्थक आये और बोलने लगे श्याम रजक है मारो।

मेरी गाड़ी पर बंद समर्थकों द्वारा ईंट-पत्थरों से जानलेवा हमला किया गया। जिसमें मुझे सर पर चोट आई है, मेरे बॉडीगार्ड को और ड्राइवर को चोट आई है। गाड़ी का शीश टूट गया है और गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी है। स्कोर्ट पार्टी द्वारा दो राउंड गोली चले के बाद वे भागे जिससे सबकी जान बच सकी ।

श्री रजक ने इसकी बलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।

दअरसल श्याम रजक बिहार विधान सभा की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सभापति है और विधानसभा द्वारा अपनी समिति के साथ राज्य के विभिन्न जिलों के अध्य्यन यात्रा पर गए हुए हैं। उनके साथ समिति के अन्य विधायक भी मौजूद हैं।

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply