- October 7, 2018
जगमग योजना के तहत 24 घंटे बिजली – विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क
असंध/करनाल ———- गंभीर विषय पर चिंतन-मंथन करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने पहली बार बिजली के बिलों में 47 प्रतिशत की कटौती करके आम आदमी को त्यौहारों के मौसम में अनुपम उपहार देने का काम किया है।
देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार ने पहली बार नि:शुल्क कनेक्शन देने की जो घोषणा की है उससे गरीब परिवारों में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि जगमग योजना के तहत लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने बिना किसी औपचारिकता के प्रदेश के करीब 41 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में 47 प्रतिशत कटौती करके एक बहुत बड़ी आर्थिक राहत पहुंचाने का काम किया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बात को ध्यान में रखते हुए हर उपभोक्ता के फायदे के लिए बिजली का बिल लगभग आधा कर दिया है। इस निर्णय से प्रदेश का हर परिवार आसानी से बिजली का बिल भरने में सक्षम होगा और बिजली चोरी में भी अंकुश लगेगा। अब 50 यूनिट तक के बिजली उपभोक्ताओं को 2 रुपये प्रति यूनिट, 200 यूनिट तक वाले उपभोक्ताओं से 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली के बिलों की अदायगी करनी होगी जोकि पहले से लगभग आधा है। पहले इन यूनिटों का बिजली बिल 3 रुपये 60 पैसे से 4 रुपये 70 पैसे तक लिया जाता था, अब 500 यूनिट तक मासिक खपत वाले उपभोक्ता को भी इसका लाभ मिल सकेगा।
बिजली के रेट कम ——-
विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बिजली रेट में जो कटौती की गई है, उससे जिले के करीब 2 लाख 50 हजार उपभोक्तओं को बिजली बिल में राहत मिलेगी जिनमें 1 लाख 82 हजार ग्रामीण उपभोक्ता शामिल हैं।
शहरी क्षेत्र में 500 यूनिट तक खर्च करने वाले करीब 70 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। सरकार की इस सौगात से उपभोक्तओं को प्रति बिल में हजारों रुपये का फायदा होगा। सरकार के इस निर्णय से अब बिजली चोरी के मामले नहीं होंगे, हर परिवार अपनी क्षमता के अनुसार बिजली खर्च कर सकेगा और उसका बिल भी समय पर भर सकेगा तथा अब बिजली चोरी भी कमी आएगी।