- September 10, 2016
जगतपुरा क्षेत्र की कॉलोनियों में छूटी पाइप लाइनें
जयपुर, 10 सितम्बर। जगतपुरा क्षेत्र में बसी कॉलोनियों में छूटी पाइप लाइनों को जोड़ने की योजना का शुभारंभ शनिवार को जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा और बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने किया। अधिशाषी अभियंता श्री रामरतन डोई ने बताया कि क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाए जाने व जर्जर पाइपलाइनों को बदले जाने के लिए विभाग द्वारा 72.15 लाख रुपए की वित्त्रीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति की गई है।
इस कार्य के पूरा होने से जगतपुरा क्षेत्र की कैलाशपुरी, मिथलाविहार, गौमती कॉलोनी, पार्वतीनगर, सिद्धार्थनगर, आदिनाथनगर, डॉक्टर कॉलोनी, अशोक विहार, गैटोरगांव, रघुविहार, विवेकविहार, बृजविहार, सरस्वतीनगर, मनोहरपुरा कच्चीबस्ती आदि कॉलोनियां लाभान्वित होंगी। श्री डोई ने बताया कि प्रारम्भ में जब यह योजना बनाई गई थी। तब उन कॉलोनियों में विकास के कार्य पूर्ण नहीं होने से कुछ हिस्सों में पेयजल पाइप लाइन बिछाई नहीं जा सकी थी।
कुछ स्थानाें पर पाइप लाइन क्षेत्र में मिट्टी में भराव के कारण अधिक गहराई पर चली गई। इसके अलावा कई जगहों पर पुरानी पाइप लाइन जर्जर अवस्था में हो गई थी, जिसके कारण उक्त क्षेत्र में जलदबाव, पाइपलाइन के रख-रखाव व पाइपलाइनों में प्रदूषण की संभावना बढ़ गई थी। अब ऎसी सभी समस्याओं से मुक्ति मिल सकेगी।