• October 4, 2018

जंवाई बांध रेलवे स्टेशन और पीपाड़ रोड स्टेशन पर नई ट्रेनों का ठहराव

जंवाई बांध रेलवे स्टेशन और पीपाड़ रोड स्टेशन पर नई ट्रेनों का ठहराव

जयपुर———–रेल मंत्रालय ने पाली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जंवाई बांध रेलवे स्टेशन और पीपाड़ रोड रेलवे स्टेशन पर नइ ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान की है।

केन्द्रीय विधि और न्याय,कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री श्री पीपी चौधरी ने इस पर खुशी जताते हुए केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि श्री चौधरी अपने संसदीय क्षेत्र पाली में रेल सुविधाओं के विकास के लिए प्रयासरत हैं।

उन्होंने इस सम्बंध में केन्द्रीय रेल मंत्री को कई पत्र भी लिखे और व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी की ।

परिणामस्वरूप रेल मंत्रालय ने पाली लोकसभा क्षेत्र में अब तक 30 से अधिक ट्रेनों को ठहराव प्रदान किए हैं। वर्तमान में जंवाई बांध पर ट्रेन 22473/22474 और पीपाड़ रोड पर ट्रेन 24887/24888 को ठहराव की स्वीकृति मिली है।

सुमेरपुर के 16 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री पी पी चौधरी से मुलाकात कर ट्रेनों के ठहराव पर उनका आभार व्यक्त किया है।

***** 235 बालक आश्रम एवं आवासीय छात्रावास *****

राज्य सरकार ने आदेश जारी कर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित उदयपुर के 44, प्रतापगढ़ के 23,सिरोही के 11, पाली के 02 एवं चितौड़गढ़ जिले के एक राजकीय बालक आश्रम छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों का नामकरण राणा पुजां के नाम पर किया है।

बांसवाड़ा जिले के 27 राजकीय बालक आश्रम छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों का नामकरण राजा बांसिया के नाम पर, तथा उदयपुर के 40, बांसवाड़ा के 46 तथा सिरोही जिले के 05 राजकीय बालिका आश्रम छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों का नामकरण वीरबाला कालीबाई के नाम पर एवं प्रतापगढ़ जिले के 36 राजकीय बालिका आश्रम छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों का नामकरण रानी देवली मीणा के नाम पर किया गया है।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply