• September 24, 2018

छ: करोड़ 14 लाख 72 हजार रूपए से दादरी सदर थाना परिसर में 42 नए मकान

छ: करोड़ 14 लाख 72 हजार रूपए से दादरी सदर थाना परिसर में 42 नए मकान

चरखी दादरी ——— पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस विभाग के पास इस समय आवासीय भवनों की भारी कमी है।

अधिकांश पुलिस अधिकारियों को दादरी शहर में किराए के मकानों मेें रहना पड़ रहा है। जब कि पुलिस विभाग की ड्यूटी को समय पर निभाने के लिए यह जरूरी है कि कर्मचारी व अधिकारी थाना क्षेत्र के आसपास ही रहें।

उन्होंने बताया कि आवासीय सुविधा की भरपाई के लिए सदर थाना परिसर में द्वितीय श्रेणी के 42 मकानों का निर्माण किया जाएगा। इन मकानों को बनवाने पर 6 करोड़ 14 लाख 72 हजार रूपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार ने हरियाणा पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन को दो करोड़ की राशि आवंटित कर दी है।

श्री गर्ग ने बताया कि प्रदेश भर के लिए हाऊसिंग कार्पोरेशन को 410 करोड़ के प्रोजेक्ट स्वीकृत कर लिए गए हैं। इनमें से तीन सौ करोड़ रूपए वर्ष 2018-19 के दौरान दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दादरी को नए पुलिस क्र्वाटर मिलने से विभाग को काफी राहत मिलेगी।

Related post

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

PIB Delhi———–केंद्र सरकार ने 21 जून 2024 को दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 1, 2, 10 से 30, 42 से 44, 46, 47, 50 से 58, 61 और 62 को लागू…
जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में  नई दिल्ली में जीएसटी…
आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

भारती सुथार (बीकानेर)—–इस माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के गृह सचिव ने महिला एवं बाल…

Leave a Reply