- December 21, 2014
छोटे और मंझोले समाचार पत्रों की समस्याओं का हर संभव हल
जयपुर -केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने छोटे और मंझोले समाचार पत्रों को भरोसा दिलाया है कि उनकी वाजिब समस्याओं को हल करवाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जायेंगे।
श्री राठौड़ शनिवार को नई दिल्ली में इंडियन न्यूजपेपर्स सोसायटी भवन (आई.एन.एस.) में भारतीय लघु एवं मध्यम क्षेत्रीय समाचार पत्रों के संगठन ”इन्सार मीडिया” द्वारा ”सामाजिक सद्भाव एवं समरसता में मीडिया की भूमिका” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंम्भ पे्रस एवं मीडिया की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। विशेषकर छोटे और मंझोले समाचार पत्र पत्रकारिता की आत्मा है। श्री राठौड़ ने कहा कि हमारा देश गांवों और कस्बों में बसता है। अत: इन समाचार पत्र-पत्रिकाओं के कंधों पर दायित्व और अधिक है। उन्होंने कहा कि ”फोज” और ”पत्रकारिता ” में समर्पित भाव से देश के लिए काम करना ही लक्ष्य है।
श्री राठौड़ ने पत्रकारों से अपील की कि वे सही-सटीक तथ्यपरक और देशहित के समाचारों को प्राथमिकता देकर लोकतंत्र के चारों स्तंभों में संतुलन स्थापित करते हुए अपने गुरूत्तर दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को एक मिशन माना जाए, न कि व्यवसाय।
उन्होंने भारतीय पे्रस परिषद के पूर्व सदस्य एवं इन्सार के संरक्षक श्री सुशील झालानी (अलवर) के सुझाव पर लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों के साथ हर चार माह के अन्तराल में एक बैठक करवाने का आश्वासन दिया ताकि आंचलिक पत्रों की समस्याओं का समुचित हल हो सके।
संगोष्ठी को इंटरनेशनल कोलिएशन ऑफ पीस के अध्यक्ष डॉ. सैयद जफर मेहमूद, वरिष्ठ पत्रकार श्री एस.के.गुप्ता तिजारेवाला, इंसार के संरक्षक श्री सुशील झालानी, संस्थापक अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन, अध्यक्ष श्री अनिस उर रहमान, राजस्थान सूचना केन्द्र, नई दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक श्री गोपेन्द्र नाथ भट्ट आदि ने भी सम्बोधित किया।