• December 14, 2017

छोटूराम नगर के गलियों का नवीनीकरण— विधायक नरेश कौशिक

छोटूराम नगर के गलियों का  नवीनीकरण— विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़, 14 दिसंबर– शहर के छोटूराम नगर क्षेत्र की गलियों के नवीनीकरण की सौगात विधायक नरेश कौशिक द्वारा समय-समय पर दी जा रही हैं जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।
1
पूर्व सरकारों के कार्यकाल में अनदेखी के शिकार छोटूराम नगर कालोनी के लोगों ने विधायक नरेश कौशिक की इस सार्थक मुहिम का स्वागत करते हुए उन्हें अभिनंदित किया। इसी कड़ी में गुरूवार को विधायक नरेश कौशिक ने कालोनी के लोगों की सुविधा के लिए एक ओर सफलतम कदम बढ़ाते हुए करीब 30 लाख रूपए की इंटरलॉक बाक्स से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ कालोनी के मौजिक व्यक्तियों के साथ किया।

गली निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि नगरपरिषद के माध्यम से गलियों का नवनिर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसके लिए सरकार की ओर से धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के शहर के सभी वार्डों तथा ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा सरकार की ओर से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और हलके के लोगों की जरूरतानुसार नई याजनाओं को भी मूर्त रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने कालोनी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे हलके के जनप्रतिनिधि के तौर पर उन्हें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं में पूरी सक्रियता बरत रहे हैं और क्षेत्र में विकासात्मक परिवर्तन भी लोगों को नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षों से विकास के लिए मोहताज छोटूराम नगर कालोनी अब विकास में सांझेदार बन रही है जिसके लिए कालोनी के लोग बधाई के पात्र हैं।

कालोनी में पहुंचने पर विधायक कौशिक का फूल मालाओं के साथ जोरदार अभिंनदन किया गया। विधायक का कालोनी में पहुंचने पर महिलाओं की ओर से भी स्वागत करते हुए उनका इस पुनीत कार्य में सहयोग दिए जाने पर आभार जताया गया।

इस मौके पर हरिमोहन धाकरे, अशोक शर्मा, पालेराम शर्मा, कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, जयपाल, रामकंवार सैनी, अमरनाथ, प्रवीण, गोविंद, जगन्नाथ, कृष्णा प्रसाद, प्रभुदयाल, धर्मेंद्र, सोनी शर्मा, मंजू पांडे, उमा शर्मा, पूनम सहित अन्य कालोनी वासी मौजूद रहे।
बाक्स

वार्ड 27 में गली व बामनौली-बराही संपर्क मार्ग निर्माण विधायक प्रवक्ता विनोद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक नरेश कौशिक शुक्रवार, 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे शहर के वार्ड 27 स्थित पटेल नगर व मामन विहार कालोनी में सीमेंट कंकरीट व इंटरलॉक बाक्स से करीब 40 लाख रूपए की लागत से बनने वाली गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी विधायक के प्रयासों से वार्ड 27 में करीब 20 लाख रूपए की लागत से गली निर्मित हो चुकी है जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों द्वारा उठाया जा रहा है। वहीं इसके उपरांत हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा गांव बामनौली से बराही गांव को जोडऩे वाले संपर्क सड़क के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ सुबह 11 बजे विधायक कौशिक द्वारा किया जाएगा।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply