- April 30, 2015
छेड़छाड़ : नाबालिग लड़की की मौत
पंजाब के मोगा में कथित छेड़छाड़ की घटना के बाद बस से गिरी एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई. इस हादसे में घायल हुई उसकी मां की हालत गंभीर है.
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. इस घटना की गूंज संसद में भी सुनाई दी.
मामला बुधवार शाम का है. महिला और उसकी बेटी से छेड़छाड़ का आरोप बस के कर्मचारियों पर ही लग रहा है. हालांकि, मोगा पुलिस का कहना है कि वो जांच के बाद ही घटना की वजह के बारे में जानकारी दे पाएगी.
कंडक्टर-ड्राइवर पर आरोप
पीड़ित के रिश्तेदारों की मुताबिक दोनों पीड़ित आर्बिट कंपनी की बस में सवार थीं, जो मोगा से बठिंडा जा रही थी.
रिश्तेदारों के मुताबिक, “बाघापुराना के करीब बस कंडक्टर ने महिला और नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ शुरु कर दी. दोनों पीड़ितों ने बस में सवार बाकी यात्रियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. छेड़छाड़ से बचने के लिए दोनों ने बस से छलांग लगा दी.”
हालांकि, लड़की की चाची ने आरोप लगाया कि उन दोनों को चलती बस से धक्का दिया गया. उन्होंने कहा, “मेरी जेठानी अपने बच्चों के साथ कोठे गुरुसर के गांव जा रही थी. रास्ते में कंडक्टर, ड्राइवर और कुछ अन्य लोगों ने इनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर इनको बस से धक्का दे दिया जिसमें मेरी भतीजी की मौत हो गई है ”
संसद में उठा मामला
मोगा के एसएसपी जतिंदर सिंह खेरहा ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
उन्होंने कहा, “अभी ये बताना मुश्किल है कि क्या हुआ था . हम सख्ती से कार्रवाई करेंगे. बस को कब्ज़े में ले लिया गया है.”