• October 6, 2015

छेडछाड व दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार :- पुलिस अधीक्षक

छेडछाड व दुष्कर्म  आरोपी गिरफ्तार :- पुलिस अधीक्षक

प्रतापगढ (राज)-   परदे लगी मारूती वेन में परिचित महिला को साथ रखकर सीधे सादे व्यक्तियों को लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति पर अपनी परिचित महिला के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अपने अन्य सहयोगियों को मौके पर बुलाकर मारपीट करने अवैध वसुली करने के आरोप में 01 महिला सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  1

दिनांक 05.10.2015 की सांय काल अम्बेडकर चैराये पर रामलाल कुमावत के पास उसका परिचित कैलाष पुत्र हवलाल बलाई एक मारूती वैन लेकर आया मारूती वैन के अन्दर परदे लगे हुए थे। रामलाल को मारूती वैन में बैठाकर एकांत स्थान पर ले गया जहां पर वैन को खडी कर शौच करने का बहाना कर अपने अन्य सहयोगियों को मौके पर बुलाया व प्रार्थी रामलाल पर उसकी परिचित महिला के साथ छेडछाड़ व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मारपीट की व रूपयों की मांग की तथा रामलाल से चांदी की चैन तथा 7 हजार रूपये व मोबाईल छीन लिये व समझोता करने के नाम पर और रूपयों की मांग कर रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण पंजिबद्ध कर जांच शुरू की।

दौराने जांच पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री रतनसिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के नेत्त्व में जगदीष नारायण मीणा पुलिस उप अधीक्षक प्रतापगढ़, श्री ज्ञानचन्द उ.नि. इंचार्ज थाना प्रतापगढ़ मय पुलिस बल की टीम गठित की। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गोपनीय सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 महिला सहित निम्नांकित आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं –

1. कैलाष पुत्र हवलाल बलाई उम्र 35 वर्ष निवासी मानपुरा थाना प्रतापगढ़।
2. ष्यामलाल पुत्र राधेष्याम प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड प्रतापगढ।
3. सुनील पुत्र हरिओम सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड प्रतापगढ़।

आरोपियों से पूछताछ पर आरोपियों ने रामलाल को मारूती वेन में बैठाकर एकांत स्थान पर ले जाने व परिचित महिला के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का आरोप लगा मारपीट कर 01 चांदी की चैन व 7 हजार रूपये छीनने एवं समझोता करने के नाम पर और रूपयों की मांग करना स्वीकार किया हैं। आरोपियों से प्रार्थी रामलाल से छिनी गई चांदी की चैन, 7 हजार रूपये, मोबाईल, व घटना में प्रयुक्त मारूती वैन को बरामद किया जावेगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply