• October 6, 2015

छेडछाड व दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार :- पुलिस अधीक्षक

छेडछाड व दुष्कर्म  आरोपी गिरफ्तार :- पुलिस अधीक्षक

प्रतापगढ (राज)-   परदे लगी मारूती वेन में परिचित महिला को साथ रखकर सीधे सादे व्यक्तियों को लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति पर अपनी परिचित महिला के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए अपने अन्य सहयोगियों को मौके पर बुलाकर मारपीट करने अवैध वसुली करने के आरोप में 01 महिला सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।  1

दिनांक 05.10.2015 की सांय काल अम्बेडकर चैराये पर रामलाल कुमावत के पास उसका परिचित कैलाष पुत्र हवलाल बलाई एक मारूती वैन लेकर आया मारूती वैन के अन्दर परदे लगे हुए थे। रामलाल को मारूती वैन में बैठाकर एकांत स्थान पर ले गया जहां पर वैन को खडी कर शौच करने का बहाना कर अपने अन्य सहयोगियों को मौके पर बुलाया व प्रार्थी रामलाल पर उसकी परिचित महिला के साथ छेडछाड़ व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मारपीट की व रूपयों की मांग की तथा रामलाल से चांदी की चैन तथा 7 हजार रूपये व मोबाईल छीन लिये व समझोता करने के नाम पर और रूपयों की मांग कर रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रतापगढ़ पर प्रकरण पंजिबद्ध कर जांच शुरू की।

दौराने जांच पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री रतनसिंह अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के नेत्त्व में जगदीष नारायण मीणा पुलिस उप अधीक्षक प्रतापगढ़, श्री ज्ञानचन्द उ.नि. इंचार्ज थाना प्रतापगढ़ मय पुलिस बल की टीम गठित की। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गोपनीय सूचना पर गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 01 महिला सहित निम्नांकित आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं –

1. कैलाष पुत्र हवलाल बलाई उम्र 35 वर्ष निवासी मानपुरा थाना प्रतापगढ़।
2. ष्यामलाल पुत्र राधेष्याम प्रजापत उम्र 25 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड प्रतापगढ।
3. सुनील पुत्र हरिओम सोनी उम्र 35 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड प्रतापगढ़।

आरोपियों से पूछताछ पर आरोपियों ने रामलाल को मारूती वेन में बैठाकर एकांत स्थान पर ले जाने व परिचित महिला के साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का आरोप लगा मारपीट कर 01 चांदी की चैन व 7 हजार रूपये छीनने एवं समझोता करने के नाम पर और रूपयों की मांग करना स्वीकार किया हैं। आरोपियों से प्रार्थी रामलाल से छिनी गई चांदी की चैन, 7 हजार रूपये, मोबाईल, व घटना में प्रयुक्त मारूती वैन को बरामद किया जावेगा।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply