छुहिया घाटी में सुरंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ : उप मुख्य मंत्री

छुहिया घाटी में सुरंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ : उप मुख्य मंत्री

सीधी ( विजय सिंह )- जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलई पहुंचे उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला का पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर ग्रामीण जनों से चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि छुहिया घाटी में सुरंग का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। सुरंग बनने से यहां के लोगों का रीवा सफर काफी कम समय में हो जायेगा और रीवा से शहडोल आने-जाने वालों का भी काफी समय बचेगा।

उन्होंने बताया कि रीवा-शहडोल मार्ग को भी बेहतर बनाने की योजना बनाई जा रही है। यातायात की बेहतर सुविधा होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। आराधना भारत गैस एवं जिला प्रशासन के सहयोग से बजरंग धाम कपुरी कोठार भरतपुर को पर्यटन के रूप में विकसित किये जाने की जानकारी एवं फोल्डर जिले के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश पाण्डेय एवं जनपद उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा के द्वारा उप मुख्यमंत्री को सौंपकर विस्तार से जानकारी दी गई। जिस पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगली बार बजरंग धाम कपुरी कोठार भरतपुर का निरीक्षण करूंगा और जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जायेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के कार्यों से जहां एक ओर गांवों में पर्यटन स्थल का विस्तार होता है तो वहीं दूसरी ओर लोगों को ऐसे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उप मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों से विस्तार से चर्चा की और आराधना भारत गैस के संचालक एवं सभी कर्मचारियों को बेहतर कार्य संचालन की बधाई भी दी।

इस दौरान राजेश पाण्डेय विधायक प्रतिनिधि डिप्टी सीएम, धीरू मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अखिलेश पाण्डेय, ऋषि मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन, अरुण शेखर त्रिपाठी सभापति संचार एवं संकर्म समिति, पूर्व सरपंच देवतादीन विश्वकर्मा, रामलाल सिंह, संत कुमार चतुर्वेदी, उमा निवास मिश्रा, देवराज बैस, बीपी साहू, राजमणि द्विवेदी, गोमती मिश्रा, शिब्बू मिश्रा, विनय पाण्डेय, प्रबल त्रिपाठी, वीरेंद्र द्विवेदी, रामलाल कोल, मिर्चाई कोल, खिलाड़ी साकेत, रामकृष्ण पाण्डेय, राजा मिश्रा, अर्पित मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, हेतराम कुशवाहा, राजबहोर यादव, बृजलाल कोल, राजमणि कुशवाहा, आराधना भारत गैस अमिलई से बलराम पाण्डेय, राजकुमार सेन, रविचंद्र उर्मिलिया, रामलाल सिंह, विकास शुक्ला, पुष्पराज पाण्डेय, मो. शाहजहां आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related post

Leave a Reply